पाकिस्तान में आज आम चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान इस बार चुनावों में बड़ा चेहरा हैं और उनके पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनने की प्रबल संभावना है। इमरान खान भी यह बात समझते हैं और इसी वजह से वह किसी भी हाल में चुनकर नेशनल असेंबली जाना चाहते हैं। बता दें कि इमरान खान मौजूदा आम चुनावों में एक-दो नहीं बल्कि पूरी 5 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। इमरान खान जिन 5 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें से 3 सीटें पंजाब प्रांत की हैं, वहीं एक-एक सीट खैबर पख्तूनवा और सिंध प्रांत से है।

सीटों की बात करें तो इमरान खान कराची (नेशनल असेंबली- 243), लाहौर (नेशनल असेंबली- 131), रावलपिंडी (नेशनल असेंबली- 61), बन्नू (नेशनल असेंबली-26) और मियांवाली (नेशनल असेंबली- 95) से चुनाव मैदान में हैं। इससे पहले साल 2013 के आम चुनावों में भी इमरान खान ने 4 सीटों से चुनाव लड़ा था, जिसमें से एक सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। माना जा रहा है कि इमरान खान 5 सीटों से इसलिए भी चुनाव लड़ रहे हैं ताकि पूरे देश में अपने पक्ष में माहौल बना सकें। बता दें कि इमरान खान के प्रतिद्वंदी और पीएमएल (एन) चीफ नवाज शरीफ इन दिनों भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। ऐसे में इमरान खान का आम चुनावों में पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।

गौरतलब है कि ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान में सिर्फ इमरान खान ही 5 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएमएल (एन) की ओर से पीएम पद के संभावित उम्मीदवार और नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ भी 4 सीटों से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। शाहबाज शरीफ लाहौर, डेरा गाजी खान, कराची और स्वात से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो भी 3 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। बिलावल भुट्टो कराची साउथ, लरकाना और मलाकंद से चुनावी मैदान में उतरे हैं। उल्लेखनीय है कि पंजाब प्रांत में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल (एन) की सत्ता है। वहीं सिंध प्रांत में पीपीपी और खैबर पख्तूनवा में इमरान खान की पार्टी पीटीआई सत्ता में है। बता दें कि पाकिस्तानी संसद में कुल 342 सीटें हैं, जिनमें से 272 पर सीधे चुनाव होते हैं। 60 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं और 10 सीटें गैर-मुस्लिमों के लिए आरक्षित की गई हैं।