Pakistan Former Prime Minister Nawaz Sharif: पाकिस्तान में 15 और 16 अक्टूबर को शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मलेन होने वाला है। इस समिट में भाग लेने के लिए कई देशों के बड़े नेता देश में पहुंचेंगे। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समिट में हिस्सा लेने के लिए मौजूद रहेंगे। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए अगर प्रधानमंत्री मोदी आते तो बहुत ही अच्छा होता।
पत्रकार बरखा दत्त को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से भारत के साथ अच्छे संबंधों का समर्थक रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि हमारे रिश्ते को फिर से बेहतर बनाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि “यह बहुत अच्छी बात होती अगर प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान में एससीओ शिखर सम्मेलन में भी शामिल होते। मुझे उम्मीद है कि उन्हें (मोदी) और हमें निकट भविष्य में एक साथ बैठने का अवसर मिलेगा।”
पड़ोसी देशों के साथ सबंधों को अच्छा करना होगा- नवाज शरीफ
नवाज शरीफ ने कहा कि हमें भारत, अफगानिस्तान और ईरान के साथ अपने संबधों को बेहतर करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि चीन के साथ ही संबंध को मजबूती देने की जरूरत है। इतना ही नहीं उन्होंने इस बात को भी याद दिलाया कि उनके कार्यकाल के दौरान दो भारतीय पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का दौरा किया था।
Pakistan Lockdown: 16 अक्टूबर तक लगा लॉकडाउन, स्कूल-कॉलेज बंद और शादियों पर भी रोक
बता दें कि जब पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बने तो नवाज शरीफ और उनके भाई शहबाज शरीफ ने उन्हें बधाई दी थी। नवाज ने कहा था कि चुनावों में आपकी पार्टी की सफलता आपके नेतृत्व में लोगों के भरोसे को दिखाती है।
पाकिस्तान के आर्थिक हालातों पर क्या बोले नवाज शरीफ
इंटरव्यू में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के आर्थिक हालातों पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनका देश पूरी दुनिया से पैसों की मांग कर रहा है। वहीं भारत चांद की ऊंचाइयों को छू रहा है। उनके पास में करीब 600 अरब डॉलर का खजाना है। भारत जी-20 जैसे सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है। वहीं हम 1-1 अरब डॉलर के लिए चीन समेत अरब देशों के सामने हाथ फैला रहे हैं। ऐसे में हमारी क्या इज्जत रह गई है। 1947 में विभाजन के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच तनावपूर्ण संबंध रहे हैं। इसमें जम्मू-कश्मीर विवाद और आतंकवाद समेत कई युद्ध भी शामिल हैं।