पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। साइफर मामले में जमानत मिलने के अगले ही दिन उन्हें मई में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल इमरान खान जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान को एक स्पेशल कोर्ट ने सोमवार को जमानत दे दी थी। अभी उन्हें तोशखाना मामले में जमानत नहीं मिली है। मंगलवार को पुलिस ने 9 मई के हिंसक विरोध प्रदर्शन से संबंधित जीएचक्यू हमला मामले में गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक इमरान खान को रावलपिंडी में एक आतंकवाद रोधी अदालत ने जीएचक्यू हमले को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया है। पिछले साल 9 मई को पाकिस्तान में हिंसा भड़की थी। इसमें एक मेट्रो स्टेशन को आग के हवाले कर दिया गया था।
हो सकती है पूछताछ
पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए इमरान खान की रिमांड मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने पुलिस की मांग को खारिज कर दिया। कोर्ट ने पुलिस से जेल में जाकर पूछताछ करने का आदेश दिया था। बता दें कि इमरान खान को 9 मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। उन पर प्रधानमंत्री रहते हुए विदेशों से अवैध उपहार और संपत्ति हासिल करने का आरोप लगा था। उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा हुई थी। इस दौरान करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था।