Pakistan Floods News in Hindi: पाकिस्तान में बाढ़ ने तबाही मचा दी है। कई गांव पूरी तरह बह गए हैं और 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है। बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित सरकारी स्कूल हैं। बाढ़ ने खैबर पख्तूनख्वा के प्रभावित जिलों में 61 सरकारी स्कूलों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है, जबकि 414 अन्य स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 52 सरकारी प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह बह गए। सात माध्यमिक विद्यालय और दो उच्च विद्यालय भी पूरी तरह बह गए हैं।
खैबर पख्तूनख्वा के सूचना समन्वयक इख्तियार वली खान ने गंभीर हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने दावा किया कि इस बाढ़ में 500 से अधिक लोगों की मौत होने की आशंका है। उनके अनुसार बुनेर के चघरजी इलाके में कई गांव पूरी तरह से नक्शे से गायब हो गए हैं।
बाढ़ में बह गए सरकारी स्कूल
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी डॉन को बताया कि स्कूलों की इमारतों को हुए नुकसान में और इजाफा होगा। भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण दीर लोअर में सबसे ज़्यादा 17 सरकारी प्राथमिक विद्यालय बह गए हैं। वहीं शांगला में 8 प्राथमिक विद्यालय बहे हैं। हरिपुर में सात स्कूलों की इमारतें ढह गईं, जिनमें पांच प्राथमिक और एक-एक माध्यमिक और उच्च विद्यालय शामिल हैं।
‘भारत-पाकिस्तान पर हर दिन नजर रखता है अमेरिका’, सीजफायर को लेकर मार्को रुबियो ने क्या बताया
प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव मोहम्मद खालिद से जब पूछा गया कि वे बह गए स्कूलों में नामांकित छात्रों को शिक्षा कैसे देंगे, तो उन्होंने बताया, “हम हर संभव तरीके से छात्रों की शिक्षा जारी रखेंगे। समय बचाने के लिए वे पूर्व-निर्मित स्कूलों की स्थापना का विकल्प चुनेंगे क्योंकि ऐसे ढांचे एक या दो महीने में स्थापित किए जा सकते हैं।”
सरकार ने क्या कहा?
मोहम्मद खालिद नेकहा, “विभाग ने प्रांत के विभिन्न हिस्सों में 50 स्कूल स्थापित करने की योजना पहले ही बना ली है। हम इस योजना में बदलाव करेंगे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ऐसे स्कूल स्थापित करेंगे।” प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने डॉन को बताया कि सरकारी स्कूलों का बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर हर गांव और मोहल्ला परिषद में मौजूद था। इसलिए शिक्षा विभाग को प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं में भारी नुकसान उठाना पड़ा।”
अधिकारी ने कहा, “हजारा डिवीजन में 2005 में आए विनाशकारी भूकंप में सैकड़ों सरकारी स्कूल नष्ट हो गए थे। प्रांतीय सरकार ने बड़ी संख्या में स्कूलों का पुनर्निर्माण किया, लेकिन Federal Earthquake Reconstruction and Rehabilitation Authority और Provincial Earthquake Reconstruction and Rehabilitation Authority की अक्षमता के कारण कई स्कूलों का पुनर्निर्माण नहीं हो सका।” आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध के दौरान शिक्षा विभाग का बुनियादी ढांचा भी बुरी तरह प्रभावित हुआ था क्योंकि आतंकवादियों ने कई सरकारी स्कूलों पर बमबारी की थी। प्रांत में 2010 में आई विनाशकारी बाढ़ में भी कुछ स्कूल नष्ट हो गए थे।