पाकिस्तान में आम चुनाव एक बार फिर टल सकते हैं। पाक सीनेट से इसे लेकर एक प्रस्ताव भी पारित हो चुका है। पहले ये चुनाव आठ फरवरी को होने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बढ़ती ठंड और सुरक्षा कारणों से एक बार फिर आम चुनाव को आगे बढ़ाने को लेकर सभी दलों के बीच में सहमति बन गई है। लेकिन वर्तमान की जो कार्यवाहक सरकार है, उसने इस प्रस्ताव का विरोध किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि पहले पाकिस्तान में आम चुनाव पिछले साल नवंबर में होने थे, वो भी 90 दिन की देरी के बाद से थे। असल में अगस्त में जब इमरान खान की सरकार गिर गई थी, उसके बाद से देश में चुनाव नहीं हो पाए हैं। उसी चुनाव को बत नवंबर में करवाने की बात हुई थी, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता ऐसी रही कि उसे इस साल फरवरी के लिए टाल दिया गया। अब वो फरवरी वाले चुनाव भी टल सकते हैं, लेकिन अभी के लिए ये सिर्फ एक संभावना है।
वैसे इस बार के चुनाव काफी खास रहने वाले है क्योंकि इमरान खान की सत्ता जब से गई है, देश में सियासी समीकरण पूरी तरह बदल चुके हैं। सबसे बड़ी बात तो ये है कि नवाज शरीफ की पाकिस्तान की राजनीति में वापसी हुई है, कहां तो ये भी जा रहा है कि इस बार सेना की मदद से फिर उन्हीं की पीएम पद पर ताजपोशी भी हो सकती है। दूसरी तरफ इमरान खान जेल में रहते हुए भी जनता के बीच में माहौल बनाने में लगे हुए हैं।