पाकिस्तान अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कारनामा करता ही रहता है जिससे उसकी चारों ओर बेइज्जती होती ही रहती है। हाल में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कुछ ऐसा कर डाला जिसके बाद एक पिज्जा स्टोर से उसकी बेइज्जती हो गई है। दरअसल एक्स पर उनकी फोटो एक पिज्जा स्टोर का उद्घाटन करते हुए तेजी से वायरल हो रही है।

एक्स पर दावा किया गया कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पिज्जा हट नाम के ब्रांड के एक स्टोर का सियालकोट में उद्घाटन किया है। उनकी यह तस्वीर सामने आते ही पिज्जा हट ब्रांड ने अपना एक बयान जारी किया जिसमें उसने दावा किया कि उसका कोई भी स्टोर सियालकोट में नहीं खोला जा रहा है। इस बयान के सामने आने के सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। बता दें कि पिज्जा हट फेंचाइजी अमेरिका की कंपनी है।

कंपनी ने जारी किया बयान

पिज्जा हट ने अपने ग्राहकों को बयान जारी कर बताया, “सियालकोट में पिज्जा हट के नाम और ब्रांडिग का गलत इस्तेमाल करते हुए एक नकली आउटलेट खुल गया है। यह आउटलेट पिज्जा हट पाकिस्तान या यम ब्रांड्स का नहीं है। यह पिज्जा हट इंटरनेशनल व्यंजनों के गुणवत्ता प्रोटोकॉल, खाद्य सुरक्षा और मानकों को पालन नहीं करता है।”

पिज्जा हट ने अपने ट्रेडमार्क के दुरुपयोग को रोकने के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों के पास आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई है।

पाकिस्तान में हैं कुल कितने स्टोर?

ब्रांड ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान में उनके पास कुल 16 स्टोर हैं, जिनमें से 14 लाहौर और 2 इस्लामाबाद में है। सियालकोट में उनका कोई भी आधिकारिक आउटलेट नहीं है। ऐसे में यह साफ है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने जिस स्टोर का उद्घाटन किया वह पिज्जा हट के नाम से नकली स्टोर है।

लोग कमेंट कर ले रहे पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के मजे

लोग सवाल भी कर रहे कि रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और उनकी टीम नकली और असली स्टोर का पता भी नहीं लगा पा रहे। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के इस कारनामे का जमकर मजा ले रहे हैं।

लोग कमेंट में ख्वाजा आसिफ को मीम मिनिस्टर कह रहे हैं। कुछ ने कहा कि इनकी हर तरफ से बेइज्जती हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री एक औपचारिक मजाक हैं।

पाक पहले भी कर चुका है ऐसा कारनामा

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान की दुनियाभर में बेइज्जती हुई हो। पिछले साल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आर्मी चीफ आसिम मुनीर को 2019 की एक चीनी मिलिट्री एक्सरसाइज की फ्रेम की हुई फोटो दी, जिसे उन्होंने भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुनियान-उम-मरसूस का दावा किया था। आगे पढ़िए पाकिस्तान को अमेरिका से बड़ा झटका, आप्रवासी वीजा पर रोक; ‘पब्लिक चार्ज’ न बनें इसलिए सख्ती