Pakistan Delegations: भारत के कूटनीतिक दांव से पाकिस्तान परेशान हो गया है। अब वो भी दिल्ली की नकल कर दुनिया भर में डेलीगेशन भेजेगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर ‘ के बाद पाकिस्तान एक बार फिर अपनी छवि बचाने की कोशिश कर रहा है। क्योंकि ‘ऑपरेशन सिंदूर ‘ने इस्लामाबाद के आतंकवाद के साथ गहरे संबंधों को दुनिया के सामने ला दिया है।

न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान का यह कदम भारत के हालिया कूटनीतिक कोशिश की नकल है। जहां नई दिल्ली ने विश्व मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करने तथा ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विश्व नेताओं को जानकारी देने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की घोषणा की है। जिसके एक दिन बाद पाकिस्तान ने भी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ‘शांति’ के लिए अपना मामला प्रस्तुत प्रतिनिधिमंडल भेजने की बात कही है।

यह बयान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा शनिवार को दिए गए बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें दोनों देशों के बीच हाल ही में बढ़े तनाव पर पाकिस्तान का पक्ष रखने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का काम सौंपा है।

जरदारी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि आज सुबह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुझसे संपर्क किया और अनुरोध किया कि मैं अंतरराष्ट्रीय मंच पर शांति के लिए पाकिस्तान का मामला पेश करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करूं। मैं इस जिम्मेदारी को स्वीकार करने और इन चुनौतीपूर्ण समय में पाकिस्तान की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध रहने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

यह घोषणा पाकिस्तान की अपनी धूमिल हो चुकी प्रतिष्ठा को सुधारने की कोशिश को दर्शाता है, क्योंकि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद को समर्थन देता रहा है , जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी आलोचना होती रही है।

वहीं, भुट्टो जरदारी के प्रतिनिधिमंडल को एक कठिन संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आतंकवाद को रोकने में विफल रहने तथा ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में भारतीय नागरिकों को निशाना बनाकर की गई उसकी जवाबी कार्रवाई के कारण पाकिस्तान की विश्वसनीयता को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसके तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया था।

इससे पहले शनिवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की घोषणा की थी, जो ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की जारी लड़ाई के संदर्भ में इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे।

सात प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व निम्नलिखित सांसद करेंगे: कांग्रेस नेता शशि थरूर, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, जेडीयू नेता संजय कुमार झा, भाजपा नेता बैजयंत पांडा, डीएमके नेता कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले और शिवसेना नेता श्रीकांत एकनाथ शिंदे।

रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में भारत एकजुट है। सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख देशों का दौरा करेंगे, जो आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता के हमारे साझा संदेश को लेकर जाएंगे। यह राजनीति और मतभेदों से परे राष्ट्रीय एकता का एक शक्तिशाली प्रतिबिंब है।

‘शक्ति हो तभी दुनिया आपको सुनती है’, पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई को लेकर RSS चीफ का बड़ा बयान

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से निपटने के लिए भारत की राष्ट्रीय सहमति और दृढ़ दृष्टिकोण को सामने रखेगा। वे दुनिया के सामने आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहनशीलता के देश के मजबूत संदेश को लेकर जाएंगे।प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न दलों के सांसद, प्रमुख राजनीतिक हस्तियां और प्रतिष्ठित राजनयिक शामिल होंगे।

बता दें, यह भारत ने यह कदम 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले पर भारत की निर्णायक सैन्य प्रतिक्रिया के बाद उठाया है।

7 मई को शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।

हमले के बाद, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से गोलाबारी के साथ जवाबी कार्रवाई की और साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन हमलों का प्रयास किया, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेसों में रडार बुनियादी ढांचे, संचार केंद्रों और हवाई क्षेत्रों को क्षतिग्रस्त कर दियाल था।

यह भी पढ़ें-

‘मैंने मनमोहन सिंह के सामने इस कानून का विरोध किया था…खुद चिदंबरम फंस गए’; शरद पवार ने किया बड़ा खुलासा

‘हम यदुवंशी हैं और हमारा संबंध भगवान श्रीकृष्ण से है’, बृजेश पाठक के ‘DNA’ विवाद पर अब आया अखिलेश का बयान; जानें पूरा मामला