Pakistani Hindu News in Hindi: पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी करीब 38 लाख है। हाल ही में पाकिस्तान में की गई जनगणना के अनुसार, वहां हिंदुओं की आबादी में इजाफा हुआ है, साल 2017 में वहां हिंदुओं की आबादी करीब 35 लाख थी, जो साल 2023 में बढ़कर 38 लाख हो गई। हालांकि इसमें एक पेच यह है कि पाकिस्तान की कुल आबादी में पहले हिंदू 1.73 फीसदी थे, अब यह आंकड़ा कुछ कम हुआ है। पाकिस्तान में अब करीब 1.61% हिंदू बचे हैं।
भारत के इस इस्लामिक पड़ोसी मुल्क में हिंदू कैसे रहते हैं? उनका जीवन भारत के हिंदुओं से कितना अलग है? इसको लेकर हमारे देश के लोगों में उत्सुकता दिखाई पड़ती है। हालांकि इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस युग में अब दोनों देशों के लोग पहले के मुकाबले वर्चुअली एक-दूसरे के काफी करीब आ चुके हैं। पाकिस्तान के कई हिंदू यूट्यूबर लगातार वहां के शहरों और उनमें रहने वाले हिंदू समुदाय के रहन-सहन के तरीके से अवगत कराते रहते हैं।
आज हम आपको पाकिस्तान के एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हिंदुओं की जंनसख्या करीब 80% है। हम बात कर रहे पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मौजूद चेल्हार शहर की। चेल्हार पाकिस्तान के थारपारकर जिले का हिस्सा है। पाकिस्तान के दो यूट्यूबर्स – संदीप मानवानी और कैलाश मंजीराणा ने हाल ही में इस शहर का टूर किया और अपने vlogs के जरिए वहां के बारे में बताया।
चेल्हार में है ॐ चौक
यूट्यूबर कैलाश मंजीराणा खुद चेल्हार शहर में एक जगह पर ॐ चौक देखकर आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के किसी शहर में उन्होंने पहली बार ॐ चौक देखा है। वो चेल्हार में मौजूद इस ॐ चौक के ठीक सामने कृष्ण मंदिर भी दिखाते हैं। उनके vlog में एक जगह शंकर चौक भी दिखाई दिया। यहां पास में पाकिस्तानी झंडा और राणा हमीर सिंह का पोस्टर लगा दिखाई देता है।
इन दोनों ही यूट्यूबर्स – संदीप मानवानी और कैलाश मंजीराणा- ने अपने vlog में चेल्हार का सरकारी हाईस्कूल स्कूल भी दिखाया, जो हिंदू व्यक्ति रायचंद राठौड़ के नाम पर है। चेल्हार पाकिस्तान के मीठी से करीब तीस किलोमीटर औऱ उमरकोट (अमरकोट) से करीब साठ किलोमीटर दूर है।
कैलाश मंजीराणा अपने vlog में जब चेल्हार शहर का टूर करवा रहे होते हैं तो कई घरों पर ॐ व हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर लगी दिखाई देती है। वीडियो में एक घर के बाहर बजरंबली की तस्वीर के साथ ॐ और स्वास्तिक का चिन्ह देख कैलाश जब अपने साथी से पूछते हैं- कैसा लग रहा है तो कहते हैं, वो जवाब देते हैं, “भाई हम तो इंडिया में ही घूम रहे हैं?”
संदीप मानवानी अपने vlog में बताते हैं कि चेल्हार शहर का नाम चेली चारण के नाम पर पड़ा है। वो शहर के कई हिंदू लोगों से मिलवाते हैं और उनकी दुकानें दिखाते हैं। संदीप बताते हैं कि चेल्हार शहर की भुजिया काफी फेमस है।