Islamic State Threat Pakistan: पाकिस्तान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों का अपहरण हो सकता है। अपहरण की योजना कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान (ISKP) बना रहा है।
ISKP के बारे में पाकिस्तान में कहा जाता है कि यह आतंकी संगठन चीन और अरब के नागरिकों पर हमले में शामिल है। खुफिया एजेंसियों के द्वारा यह अलर्ट जारी किए जाने के बाद पाकिस्तान में विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुआ था हमला
याद दिलाना होगा कि साल 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर हमला हो चुका है। सुरक्षा कारणों की वजह से ही भारत ने इस बार पाकिस्तान में मैच खेलने से इनकार कर दिया था।
यूक्रेन ने क्या खोया, रूस ने क्या पाया? तीन साल की खूनी जंग का पूरा कच्चा-चिट्ठा
खुफिया एजेंसियों की चेतावनी ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान पर यह सवाल उठ रहे थे कि वह किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की सफलतापूर्वक मेजबानी कर सकता है। इस बीच, अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने भी कई जगहों पर भी ISKP के द्वारा किए जाने वाले हमलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
ISKP ने जारी किया था वीडियो
यहां बताना जरूरी होगा कि साल 2024 में ISKP से जुड़े अल अज़ैम मीडिया ने एक वीडियो जारी किया था। 19 मिनट के इस वीडियो में दावा किया गया था कि क्रिकेट मुसलमानों के खिलाफ बौद्धिक युद्ध के लिए पश्चिमी दुनिया का हथियार है। ISKP का कहना था कि यह खेल राष्ट्रवाद और प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देता है, जो इस्लाम की जिहादी विचारधारा के खिलाफ है।
ISKP ने यह भी कहा था कि तालिबान का अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का समर्थन करना गलत है। ISKP बेहद खतरनाक संगठन है और यह पाकिस्तान और अफगानिस्तान में कई आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है।
खुफिया एजेंसियों की चेतावनी के बाद कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान में बड़ी संख्या में विदेशी क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों के साथ ही टीमों से जुड़े कोच, अफसर भी पहुंचे हुए हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या पाकिस्तान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर पाएगा?
‘तुरंत छोड़ दूंगा कुर्सी लेकिन…’, क्लिक कर जानिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ऐसा क्यों कहा?