पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भीषण बम धमाका हुआ है। इस हादसे में अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) की बैठक को अपना निशाना बनाया और वहीं पर ये जोरदार धमाका किया गया। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और घायलों को अस्पताल ले जाने का काम किया जा रहा है।
धमाके के बारे में क्या पता चला?
जानकारी मिल रही है कि मौत का आंकड़ा कभी काफी बढ़ सकता है, कई लोगों के घायल होने की खबर है। धमाका इतने तेज रहा कि जमीन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई। इस आतंकी हमले में जमीयन-उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के बड़े नेता Maulana Ziaullah Jan की भी मौत हो गई। इस घटना को लेकर पाकिस्तानी अखबार डॉन से बात करते हुए बाजौर के जिला स्वास्थ्य अधिकारी फैजल कमल ने कहा कि अब तक 45 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से ज्यादा घायल हैं। घायलों को बाजौर के डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर हॉस्पिटल लाया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में शिफ्ट करवाया जा रहा है।
चश्मदीद ने क्या बताया?
इस आतंकी हमले पर एक चश्मदीद ने खौफजदा करने वाला अपना अनुभव साझा किया है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा गया कि हम बयान सुन रहे थे कि तभी अचानक से तेज बम धमाके की आवाज आई। हम बेहोश हो गए थे और जब होश आए तो सब जगह बस खून था। अब जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के जिस इलाके में बम धमाका हुआ है, वहां कई आतंकी संगठन पहले से सक्रिय चल रहे हैं।
कहां हुआ हमला, आतंकियों से क्या कनेक्शन?
खैबर पख्तूनख्वा क्योंकि अफगानिस्तान सीमा के काफी करीब है, ऐसे में वहां पर टीटीपी की तरफ से सबसे ज्यादा हमले किए जाते हैं। वैसे भी पिछले साल नंवबर से जब से टीटीपी से पाक सरकार की बातचीत फेल हुआ है, आतंकी संगठन की तरफ से हमले और ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं। एक आंकड़ा तो ये भी बताता है कि इस साल अभी तक आतंकी हमलों में 389 लोगों की जान जा चुकी है। बड़ी बात ये है कि लगातार आतंकी हमलों में इजाफा देखने को मिल रहा है।