तेजाब हमले में अपनी आंखें गंवा चुकी एक महिला से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। ये जानकारी रविवार (22 मई) को पुलिस ने दी। प्रांत के लयाह जिले की रहने वाली 35 साल की इस महिला ने साल 2001 में उस वक्त अपनी आंखें गंवा दी थी, जब संबंध बनाने से इनकार करने के बाद उसके रिश्तेदार ने उस पर तेजाब फेंक दिया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के पड़ोसी खालिद उसके घर आए और कहा कि उसे उसके साथ उसके दोस्त के घर गेहूं लेने जाना होगा। अधिकारी ने बताया, ‘वह उसे अपने दोस्त के घर ले गया जहां उसने अपने साथियों के साथ उससे सामूहिक बलात्कार किया और उसे एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।