पाकिस्तान ने मुंबई हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद की अगुवाई वाले जमात-उद-दावा (जेयूडी) और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मीडिया कवरेज पर रोक लगा दी है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज ने खबर दी है कि गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय कार्ययोजना के तहत जमात-उद-दवा, फलह-ए-इंसानियत (एफआईएफ) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मीडिया कवरेज पर रोक लगा दी है।

पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या यह कदम प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को आतंकवाद पर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद उठाया गया है।

पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामजद आतंकियों एवं लश्कर-ए-तैयबा समेत आतंकी संगठनों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के तहत अंतरराष्ट्रीय बाध्यताओं के अनुसार प्रभावी कार्रवाई करनी है।

राष्ट्रीय कार्ययोजना पेशावर आतंकी हमले के बाद तैयार की गई थी। इस हमले में 150 से अधिक लोग मारे गए थे। संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2008 में जेयूडी को आतंकी संगठन और सईद को आतंकी घोषित किया था।