पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 20 खनिकों की हत्या कर दी गई है, सात लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं। असल में गुरुवार को बूलिचस्तान के डुकी जिले में कोयला खदान में रह रहे लोगों को कुछ बंदूकधारियों ने अपना निशाना बनाया। बिना किसी के कारण उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। उस फायरिंग में 20 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, 7 गंभीर रूप से घायल हो गए।
कुछ दिनों में SCO समिट, सुरक्षा पर उठे सवाल
अब यह हमला इसलिए ज्यादा चिंताजनक है क्योंकि पाकिस्तान में आने वाले दिनों में SCO समिट होने वाला है, भारत से विदेश मंत्री एस जयशंकर भी वहां जाने वाले हैं। उस बीच बलूचिस्तान में इतना बड़ा हमला सुरक्षा के लिहाज से कई सवाल खड़े कर गया है। इससे पहले भी बलूचिस्तान प्रांत में ऐसे हमले हो चुके हैं, इसे पाकिस्तान का एक अशांत क्षेत्र माना जाता है।
अभी के लिए इस बड़े हमले की जिम्मेदारी किसी ने भी नहीं ली है। ऐसा बताया जाता है कि बलूचिस्तान के इस इलाके में अलगाववादी नेताओं की बड़ी संख्या है और यह पाकिस्तान सरकार से खासा नाराज रहते हैं। उनका तर्क है कि सरकार अनुचित तरीके से माइनिंग कर रही है, यहां के लोगों की जरूरतों को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है।
पाकिस्तान में लगातार हो रहे हमले
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान में चीनी काफिले पर भी हमला हुआ था जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी। उससे पहले 6 अक्टूबर को पूर्वी पंजाब में आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी, तब 7 लोगों की मौत की खबर आई थी। यानी कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में कई भीषण हमले हो चुके हैं, लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है।