पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक ऐसे भारतीय नागरिक को गिरफ्तार करने का दावा किया है जो ‘पिछले पांच वर्षों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पाकिस्तान में रह रहा था।’ विदेशी नागरिक पंजीकरण प्रकोष्ठ (एफआरसी) ने कहा कि भारतीय नागरिक अरशद हुसैन को शनिवार (7 मई) कराची के जेल रोड इलाके से पकड़ा गया। एफआरसी के एक अधिकारी आरिफ खान ने बताया, ‘‘वह बीते पांच वर्षों से कराची में अवैध रूप से रह रहा है क्योंकि हमने उसका भारतीय पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज बरामद किए हैं।’’
आरिफ के अनुसार हुसैन साल 2011 में मुंबई से कराची पहुंचा था। उन्होंने कहा, ‘‘किसी तरह उसने फर्जी पाकिस्तानी पासपोर्ट और राष्ट्रीय पहचान पत्र तथा दूसरे शैक्षणिक दस्तावेज हासिल कर लिए।’’ अधिकारी ने यह स्वीकार किया कि जांच अभी चल रही है, लेकिन अभी ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जिससे यह पता चले कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति किसी विदेशी जासूसी एजेंसी से जुड़ा हुआ था।
पाकिस्तान सरकार के अधिकारी ऐसे दावे करते रहे हैं कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ बलूचिस्तान और कराची में सक्रिय है। बीते 24 मार्च को बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुग्ती ने भारतीय नौसेना के खुफिया अधिकारी कुलभूषण यादव को गिरफ्तार करने का दावा किया था।

