पाकिस्तानी सेना ने उन अटकलों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है कि सेना प्रमुख आसिम मुनीर अगले राष्ट्रपति बनने की योजना बना रहे हैं। सेना की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है, जब पिछले कुछ हफ्तों में सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही थीं कि मुनीर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जगह लेने की योजना बना रहे हैं।
सरकारी ‘पीटीवी’ ने बुधवार को सोशल मीडिया पर सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के पत्रिका ‘द इकोनॉमिस्ट’ को दिए साक्षात्कार को पोस्ट किया। इसमें चौधरी ने स्पष्ट किया कि सेना प्रमुख आसिम मुनीर की राष्ट्रपति पद में कोई रुचि नहीं है और ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
सेना प्रवक्ता ने कहा, “फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर के पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनने की बातें पूरी तरह से निराधार हैं।” इससे पहले 10 जुलाई को, गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने राष्ट्रपति जरदारी के पद छोड़ने की अफवाहों को खारिज करते हुए इसे एक दुर्भावनापूर्ण अभियान करार दिया था। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति ज़रदारी के सशस्त्र बलों के नेतृत्व के साथ मजबूत और सम्मानजनक संबंध हैं। नकवी ने जोर दिया कि आसिम मुनीर का एकमात्र ध्यान पाकिस्तान की मजबूती और स्थिरता पर है, और किसी और चीज पर नहीं।
पढ़ें- रूस की तरफ से युद्ध लड़ रहे पाकिस्तानी?
खैबर पख्तूनख्वा में बंदूकधारियों ने की चार जवानों की हत्या
वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने अर्द्धसैनिक बल ‘फ्रंटियर कांस्टेबुलरी’ के कम से कम चार जवानों की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। हमलावरों ने करक जिले के अमन कोट तोई इलाके में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) के एक वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें चार जवान मारे गए। सुरक्षा बलों और पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने संकेत दिया कि हमला पूर्व नियोजित था और हमलावर घात लगाए बैठे थे। अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने हमले की कड़ी निंदा की और संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पढ़ें- ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान से लेकर कई देशों के बीच लड़ाई खत्म करवाई
(इनपुट-भाषा)