पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने ओवरसीज पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए कुछ ऐसे बयान दिए हैं जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुके हैं। असीम मुनीर की तरफ से भारत का जिक्र हुआ, हिंदू धर्म का जिक्र हुआ और कश्मीर और गाजा जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से बात की गई।
पाक आर्मी चीफ ने क्यों किया हिंदुओं का जिक्र?
मुनीर ने कार्यक्रम में जोर देकर कहा कि हम तो अपने हर जीवन में, हर मुमकिन पहलू में हिंदुओं से अलग रहने वाले हैं। आपको समझना होगा कि हमारा धर्म, हमारी विचारधारा, हमारी परंपराएं अलग हैं, इसी वजह से हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान की नींव रखी थी।
अपने भाषण के दौरान असीम मुनीर ने ओवरसीज पाकिस्तानियों से आर्थिक मदद की भी अपील की। उन्होंने जोर देकर बोला कि अभी तक आपने अपने मुल्क से काफी मोहब्बत दिखाई है, पैसे भेज कर निवेश कर। आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि आप एक बहुत ही सुपीरियर आईडियोलॉजी से जुड़े हुए व्यक्ति हैं।
व्हाइट हाउस में पत्रकारों के लिए सेंसरशिप का नया दौर
अपनी बात को आगे बढ़ते हुए पाक आर्मी चीफ ने यहां तक कह दिया कि दुनिया में केवल दो रियासतें ऐसी रहीं जो अल्लाह के कलमे के आधार पर बनी- एक तो रहा मदीना और दूसरा पाकिस्तान।
पाकिस्तान की तरफ से पहले भी ऐसी बयानबाजी
बड़ी बात यह है पाकिस्तान के आर्मी चीफ जिस समय इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे थे, तब उस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत पाकिस्तान के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। अब यह कोई पहली बार नहीं है जब धर्म के आधार पर पाकिस्तान की सेना ने इस प्रकार की बयानबाजी की हो, इससे पहले भी पाकिस्तान का हर नेता, पाकिस्तान की सेना ऐसे कट्टर विचार सामने रख चुकी है।
अब एक तरफ पाकिस्तान की तरफ से ऐसी बयानबाजी होती है तो वहीं दूसरी तरफ भारत इसे बिल्कुल भी तवज्जो नहीं देता। इस समय विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक बयान भी वायरल है जहां उन्होंने दो टूक कहा है कि पाकिस्तान पर बात करना भी समय की बर्बादी है।