Lockdown in Pakistan: दिल्ली-NCR में प्रदूषण से हालात बदतर हो गए हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी जहरीली हवाओं ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान की पंजाब सरकार लगातार प्रतिबंध लागू कर रही है। इसके बावजूद AQI का स्तर खतरनाक स्थिति में बना हुआ है। कई इलाकों में एक्यूआई 2000 के पार पहुंच गया है। ऐसे पाकिस्तान के दो शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

इन दो शहरों में लगा लॉकडाउन

पाकिस्तान के लाहौर और मुल्तान शहर में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन की घोषणा की गई है। वहीं इसके अगले तीन दिन एक्यूआई पर नजर रखी जाएगी। अगर हवा की स्थिति खराब श्रेणी में आती है तो लॉकडाउन को बरकरार रखा जाएगा। पाकिस्तान के पंजाब में प्रदूषण से हालात किस तरह बिगड़े हुए हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले एक सप्ताह में 6 लाख से अधिक लोग सांस की बीमारी से पीड़ित हुए हैं। इसमें से 65 हजार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। लाहौर और मुल्तान समेत कई शहरों में पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द हो गई हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए ओपीडी भी रात 8 बजे तक खोली जा रही हैं।

लगाए गए कई प्रतिबंध

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सरकार पहले ही कई प्रतिबंध लगा चुकी है। यहां मैरिज हॉल और रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है। साथ ही कई दुकानों को भी सील किया गया है। प्रदूषण फैसले वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। प्राइवेट दफ्तरों को भी 50 फीसदी की क्षमता पर खोला जा रहा है। प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए पाकिस्तान में कुछ शहरों में आर्टिफिशल बारिश कराने की कोशिश हो रही है।

‘एआरवाई न्यूज’ के मुताबिक, लाहौर के अस्पताल सूखी खांसी, सांस लेने में दिक्कतें, निमोनिया और छाती के संक्रमण से पीड़ित मरीजों से भरे पड़े हैं। प्रमुख अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी अधिक है। जैसे मेयो अस्पताल में चार हजार से अधिक, जिन्ना अस्पताल में 3500 और अन्य अस्पतालों में दो हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं।