पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) का लड़ाकू विमान एफ-16 बुधवार (11 मार्च, 2020) को इस्लामाबाद के शकरपरियन में रिहर्सल के दौरान क्रेश हो गया। PAF प्रवक्ता ने बताया कि विमान 23 मार्च की परेड के लिए रिहर्सल कर रहा था। दुर्घटना में विंग कमांडर नौमान अकरम की जान चली गई।

एयर फोर्स के प्रवक्ता ने बताया कि बचाव दल दुर्घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है। इसके अलावा घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। इस्लामाबाद के मेयर शेख असांर अजीज ने बताया कि पाकिस्तानी सेना और पीएएफ के अधिकारियों ने इस क्षेत्र को बंद कर दिया है। शकरपरियन राजधानी में एक पहाड़ी क्षेत्र है, जो जीरो पॉइंट इंटरचेंज के पास स्थित है।

विमान दुर्घटना पर नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि वो इस दुर्घटना के चलते दुखी हैं। बता दें कि बीते महीने पाकिस्तान एयर फोर्स का एक ट्रेनर विमान 12 फरवरी को रुटीन ट्रेनिंग के दौरान क्रेश हो गया था। यह तीसरा पीएएफ ट्रेनिंग विमान था जो दो महीने से भी कम समय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

7 फरवरी को, एक पीएएफ मिराज विमान, जो एक नियमित परिचालन प्रशिक्षण मिशन पर था, लाहौर-मुल्तान मोटरवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि दोनों मामलों में पायलटों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल दिया गया था।

इससे पहले जनवरी के शुरुआती दिनों में पीएएफ का वीमान उस वक्त क्रेश हो गया जब ट्रेनिंग मिशन पर था। विमान में मौजूद दोनों पायलट स्कॉर्डन लीडर हारिस बिन खालिद और फ्लाइंग ऑफिसर इबादुर रहमान की जान चली गई थी।