वर्ष 2024 नजदीक आते ही पाकिस्तान की सरकार ने बुधवार को पब्लिक और वैकल्पिक छुट्टियों की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान में पहली छुट्टी 5 फरवरी को होगी और आखिरी छुट्टी 26 दिसंबर को होगी। पाकिस्तान की कैबिनेट सचिवालय की एक अधिसूचना के अनुसार देश में पब्लिक और वैकल्पिक सहित कुल 33 छुट्टियां हैं।

पाकिस्तान में हिंदू और सिखों के लिए सभी छुट्टियां वैकल्पिक हैं। यानी इस दिन हिंदू और सिख के अलावा अन्य धर्म के व्यक्ति की छुट्टी नहीं रहेगी। वहीं पाकिस्तान में कुल 11 पब्लिक हॉलिडे की घोषणा की गई है। ये सभी के लिए रहेगी।

S NoOccasionDayDates
1Basant PunchamiWednesdayFebruary 14
2ShivaratriFridayMarch 8
3HoliSundayMarch 24
4DulhandiMondayMarch 25
5BaisakhiSaturdayApril 13
6Budda PumimaSaturdayMarch 23
7Janam AshtamiMondayAugust 26
8Durga PujaFridayOctober 11
9DussehraSaturdayOctober 12
10Birthday of GuruTuesdayOctober 17
11DiwaliFridayNovember 1
12Guruk Nanak Dev Jee BirthdayFridayNovember 15

पाकिस्तान में मुस्लिमों की आबादी 96.2 प्रतिशत

पाकिस्तान में पिछली जनगणना 2017 में हुई थी। तब देश भर में मुस्लिमों की आबादी 96.2 प्रतिशत थी और हिंदू पाकिस्तान में सबसे बड़ी अल्पसंख्यक आबादी हैं। पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी कुल आबादी का 1.6 प्रतिशत है। इसमें अगर अनुसूचित जनजाति की आबादी को मिला दिया जाए तो यह कुल आबादी के दो प्रतिशत के करीब होगा।

2017 में पाकिस्तान की जनगणना में जनसंख्या वृद्धि दर 2.4% दर्ज की गई थी। 2017 में हुई जनगणना के मुताबिक़ पाकिस्तान की आबादी 20.7 करोड़ है। पाकिस्तान दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आबादी वाला देश है।

पांच फीसदी अल्पसंख्यक समाज

पाकिस्तान की कुल आबादी का पांच फीसदी अल्पसंख्यक समाज है। इनके खिलाफ अत्याचार वहां पर आम है। पाकिस्तान से ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं जिनमे वहां पर हिंदू और सिख समाज के साथ अत्याचार होता दिखाई देता है। पाकिस्तान में पिछली जनगणना के बाद अल्पसंख्यक समुदाय पाकिस्तान की संसद में आरक्षित सीटों को बढ़ाने की मांग कर रहा है।