पाकिस्तान में 16 साल की एक हिंदू लड़की को अगवा कर उसके साथ जबरन मुस्लिम शख्स से शादी कराने का मामला सामने आया है। मुस्लिम शख्स से शादी करने से पहले उसका जबरन धर्म-परिवर्तन भी कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंध प्रांत के थारपारकर स्थित सलाम कोट क्षेत्र में अनूषा मेघवार नाम की लड़की को अगवा कर लिया गया। बताया जा रहा है कि इस कांड में अगवा कर शादी करने वाले शख्स को स्थानीय मौलवी का समर्थन हासलि है। मौलवी इससे पहले भी कई हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण करा चुका है।

रिपोर्ट की माने तो सिंध प्रांत के थारपारकर क्षेत्र में 80 फीसदी हिंदू आबादी है। लेकिन, यह जमात बेहद ही कमजोर और गरीब है। ये लोग हमेशा एंटी-हिंदु तत्वों के निशाने पर रहते हैं। अक्सर इनके धर्मांतरण या फिर बहू-बेटियों को अगवा कर रेप या जबरन शादी की घटनाएं सुर्खियां बनती रहती है। हालांकि, इस घटना के बाद पाकिस्तान के सामाजिक कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। अनूषा मेघवार का अपहरण और धर्मांतरण के बाद जबरन उसकी शादी कराने की घटना की आलोचना हो रही है।

पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के खिलाफ इस तरह के अत्याचार आए दिन चर्चा में रहते हैं। लेकिन, ना तो केंद्र में इमरान खान की सरकार और ना ही सिंध प्रांत की पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी की सरकार कोई ठोस और सख्त कदम उठाती हैं। दोनों ही सरकारें ऐसी घटनाओं पर गंभीर दिखाई  नहीं देतीं।  हाल में ही प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों का अपहरण और उनसे जबरन शादी रोकने की बात कही थी। लेकिन, थारपारकर जैसी घटनाएं उनकी बातों की कलई खोल रही हैं।