इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने देश के एक विपक्षी दल के एक सदस्य के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ दायर याचिका को विचारार्थ स्वीकार कर लिया । इस याचिका में शरीफ पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने संसद में कथित तौर पर यह झूठ बोला था कि उन्होंने सेना से सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के साथ मध्यस्थता करने को नहीं कहा।

पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ :पीटीआई: के सदस्य इसहाक खान खाकवानी ने अपने वकील इरफान कादिर के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान खान पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ के अध्यक्ष हैं।

सुप्रीम कोर्ट के वकील गुलाम मोहम्मद खान ने बताया कि प्रधान न्यायमूर्ति नसीरूल मुल्क याचिका पर 29 सितंबर को सुनवाई करेंगे।

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि इस माह शरीफ ने संसद में झूठ कहा था कि उन्होंने सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ से सरकार और प्रदर्शनकारी नेताओं इमरान खान तथा मौलवी ताहिर उल कादरी के बीच मध्यस्थता करने को नहीं कहा। खान और कादरी एक माह से भी अधिक समय से, शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर इस्लामाबाद में आंदोलन कर रहे हैं।