पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की लंदन में मंगलवार को ओपन हार्ट सर्जरी होगी। इस बात की जानकारी शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने ट्वीट करके दी है। बीती रात किए अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी होगी। दुआओं के साथ दवाएं अधिक असरदार होती हैं। लाखों लोग उनके लिए दुआ मांगेंगे। इंशा अल्लाह वह ठीक हो जाएंगे।’
इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने भी नवाज शरीफ के लिए अपना संदेश भेजा।
My best wishes to PM Nawaz Sharif Sahab for his open heart surgery on Tuesday. And for his speedy recovery & good health. @MaryamNSharif
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2016
इससे पहले मरियम ने 66 वर्षीय अपने पिता के सेहत का विस्तृत ब्योरा देते हुए बताया, ‘2011 में नवाज शरीफ को ‘एट्रियल फाइब्रीलेशन एबलेशन’ प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था और इस दौरान कुछ अन्य तरह की परेशानियों की वजह से उनके दिल में छेद हो गया, जिसके इलाज के लिए अब उनकी ओपन हार्ट सर्जरी होगी।’
उन्होंने बताया कि इसलिए जांच कराने के लिए शरीफ अपने डॉक्टर के पास गए थे। उन्होंने कहा, ‘हाल में कुछ लक्षण दिखने के बाद हृदय रोग विशेषज्ञों और कार्डियाक सर्जन के एक दल ने उनके दिल के कई एक्स-रे लिए और बारीकी से जांच की। जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी ओपन हार्ट सर्जरी कराने का फैसला किया।