पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में अपने निजी जीवन को लेकर कई राज खोले थे। उन्होंने इंटरव्यू में अपनी पत्नी जेमिमा मार्सेल गोल्डस्मिथ के साथ रिश्ते खराब होने और तलाक तक की पूरी कहानी सुनाई थी। इंटरव्यू में जब एंकर रजत शर्मा ने इमरान खान से पूछा कि आप सियासत के चक्कर में अपने घर परिवार के बारे में सब भूल गए और आपकी पत्नी से आपके रिश्ते खराब हुए। इसका जवाब देते हुए खान ने कहा था कि इसमें कोई शक नहीं कि सियासत के चक्कर में मेरी शादी को नुकसान हुआ। जब मैं सियासत में जा रहा था तो मुझे लगा था कि जेमिमा मेरे साथ सियासत में दाखिल होगी। बदकिस्मती से मेरे विरोधियों ने सारे हमले मेरी पत्नी पर किए। उनके मजहब को लेकर सवाल उठाए गए। फिर दूसरे मामले उठाए गए।

इमरान खान ने कहा था, ”मुझे शर्मिंदा करने के लिए विरोधियों ने काम किए। वे सलमान रुश्दी की स्टूडेंट थी इस बात को लेकर भी विवाद हुआ। जिस सबके चलते उन्हें सियासत से दूर रहना पड़ा। जिसके चलते हमारे बीच दूरियां बढ़ने लगीं। मेरी शादी को कम वक्त देने के चलते नुकसान हुआ।”

इमरान खान ने इंटरव्यू में बताया था, ”मुझे हमेशा किसी न किसी चीज का जुनून रहा है। सियासत में करियर नहीं चाहता था लेकिन लगा कि पाकिस्तान में तब्दीली सिर्फ और सिर्फ सियासत के जरिए आ सकती है। फिर सियासत मेरे लिए ख्वाब बन गई। अगर मैं सब छोड़छाड़ कर शादी कर के जिंदगी गुजारता तो क्या फिर मेरी शादी चल जानी थी। हमारी शादी जब हुई थी तो हमें पता था कि हमें पाकिस्तान में रहेंगे। जब वे पाकिस्तान में नहीं रह सकती थी तो हमारी शादी नहीं चल सकती थी।”

इमरान खान ने कहा, ”अब मैं शादी करूंगा तो ऐसे शख्स से जो मेरी सियासत और मेरी जिंदगी को समझे। मेरी पॉलिटिकल जिंदगी में फिट नहीं होगी तो शादी नहीं करूंगा। मेरे लिए शादी की खुशी बैचलर लाइफ से बहुत ज्यादा थी। अगर लगा कि शादी को कामयाब बना सकता हूं तो फिर से शादी करूंगा।”

2004 में तलाक को लेकर इमरान खान ने बताया, ” जेमिमा और मेरे लिए शादी टूटना मुश्किल था। जब बीवी इंग्लैंड में रहे और मिया पाकिस्तान में तो शादी नहीं चल सकती है। हालात के चलते हमारी शादी टूटी थी। हमने सैटलमेंट की पूरी कोशिश की थी।”

बता दें कि साल 1995 में इमरान खान ने जेमिमा मार्सेल गोल्डस्मिथ से शादी की थी। शादी के बाद जेमिमा ने अपना मजहब बदल लिया था और वे इमरान के साथ पाकिस्तान में ही रहती थीं। बाद में 2004 में दोनों का तलाक हो गया था।