जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। पीएम मोदी के आवास पर हुई CCS की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु-जल संधि को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही सारे पाकिस्तानियों का वीजा रद्द किया जाएगा। अटारी-बाघा बॉर्डर चेक पोस्ट को भी बंद कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है। इस सबके बीच पाकिस्तान की एक प्रांतीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी आक्रमण के लिए तैयार है।
पाकिस्तान की पंजाब सरकार में एक मंत्री ने बुधवार को कहा कि उनका देश भारत की ओर से किसी भी संभावित आक्रमण के लिए पूरी तरह से तैयार है। पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने एक वीडियो क्लिप में कहा, “इस फर्जी नाटक के बहाने अगर भारत किसी भी तरह का दुस्साहस करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।” उन्होंने एक प्रेस रिलीज भी जारी की। मंत्री के इस बयान से संकेत मिलता है कि पाकिस्तान को भारत की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जवाबी कार्रवाई करने की आशंका है।
पहलगाम में हुई घटना के पीछे भारत का ही हाथ- पाकिस्तान की मंत्री
मंत्री ने कहा कि ‘फर्जी नाटक’ से पाकिस्तान का मतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना के पीछे भारत का ही हाथ है और इसका उद्देश्य पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने का बहाना बनाना है। बुखारी ने बयान में कहा, “पिछली बार हमने चाय पिलाई थी लेकिन इस बार शायद इतनी विनम्रता न हो।” यह संदर्भ 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविर पर भारतीय वायुसेना के हमले से था। पाकिस्तान वायुसेना ने एक भारतीय विमान को गिरा दिया गया था, जिसके बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान ने बंदी बना लिया था और करीब दो दिन बाद वापस भेजा था।
पढ़ें- विदेश मंत्रालय ने आतंकी हमले के बाद लिए 5 बड़े फैसले
मंत्री ने आगे कहा, “कभी-कभार मेहमान का आना ठीक है। लेकिन अगर मेहमान बार-बार आने लगें तो पाकिस्तान की सेना, उसके लोग और देश की सरकार जानती है कि कैसे जवाब देना है।” उन्होंने ‘हालिया घटना’ पर खेद जताया और दावा किया कि यह ‘फर्जी नाटक’ है। आजमा बुखारी ने आरोप लगाया, “यह एक और कायराना कोशिश है, ठीक वैसे ही जैसे भारत ने अतीत में की है, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान पर झूठा आरोप लगाना है।”
पाकिस्तानी मंत्री बोले- हम अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं
आजमा बुखारी ने कहा, “भारत द्वारा किया गया कोई भी ‘सैन्य दुस्साहस’ एक बड़ी गलती होगी।” उन्होंने कहा, “अतीत की तरह, पाकिस्तान हर मोर्चे पर एक मजबूत और प्रभावी जवाब देगा। हम अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।” मंत्री ने दावा किया कि भारतीय लोग इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि इस तरह का हमला एक बेहद संवेदनशील क्षेत्र में कैसे हो सकता है, जहां 7,00,000 भारतीय सैनिक निगरानी कर रहे हैं। पढ़ें- Pahalgam Terrorist Attack LIVE Updates
(इनपुट-भाषा)