ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स के आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के परिवार से चैरिटी के नाम पर पैसों के लेनदेन का खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि उनकी चैरिटी ने कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के परिवार से 1 मिलियन पाउंड (9.64 करोड़ रुपये) लिए थे।

‘द संडे टाइम्स’ की एक रिपोर्ट में ये चौंकाने वाला दावा किया गया है कि द प्रिंस ऑफ वेल्स चैरिटेबल फाउंडेशन (PWCF) को इतनी बड़ी रकम बकर और शफीक बिन लादेन नाम के दो लोगों से मिली थी जो 9/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाई हैं।

भले ही इस बात के कोई सबूत नहीं है कि बकर या शफीक आतंकवाद के किसी कृत्यों में शामिल रहे हैं, मगर इतनी बड़ी रकम के कुख्यात आतंकवादी के सौतेले भाइयों से दान में मिलने की खबर ने प्रिंस चार्ल्स के चैरिटी संगठनों को जांच के घेरे में ला दिया है। प्रिंस चार्ल्स के ये संगठन फिलहाल आपराधिक बैकग्राउंड वाले लोगों से चैरिटी लेने के आरोप में संदेह के घेरे में आ गए हैं।

2013 में हुई थी मुलाकात: रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रिंस चार्ल्स ने प्रिंस ऑफ वेल्स चैरिटेबल फंड (PWCF) को दान देने के लिए सहमति व्यक्त की, जब वह 2013 में लंदन के क्लेरेंस हाउस में बकर से मिले थे। यह मुलाक़ात अमेरिका की सेना की एक विशेष अभियान इकाई द्वारा पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मारने के दो साल बाद हुई थी।

सलाहकारों ने किया था दान न लेने का आग्रह: PWCF के अध्यक्ष सर इयान चेशायर ने एक बयान में कहा कि बक्र बिन लादेन के दान पर उस समय चैरिटेबल फंड के ट्रस्टियों ने ध्यान से सोच-विचार किया था। प्रिंस चार्ल्स के कई सलाहकारों ने उनसे दान न लेने का आग्रह किया था। चेशायर ने कहा कि सरकार सहित कई स्रोतों से जानकारी मांगी गई थी, जिसके लिए पूरी छानबीन की गयी थी। उन्होंने कहा कि दान स्वीकार करने का फैसला पूरी तरह से ट्रस्टियों ने लिया था।

इससे पहले पुलिस ने फरवरी 2022 में प्रिंस चार्ल्स के धर्मार्थ फाउंडेशनों में से एक में सऊदी अरब के बिजनेसमैन महफूज़ मारेई मुबारक से जुड़े कैश-फॉर-ऑनर्स घोटाले के दावों की जांच शुरू की थी। मुबारक ने प्रिंस चार्ल्स को स्पेशल परियोजनाओं की शुरुआत के लिए बड़ी रकम दान की थी। हालांकि, बिजनेसमैन ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है।