वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज विश्वभर के मुस्लिमों को ईद उल-अजहा की बधाई दी। साथ ही उन्होंने हज तीर्थयात्रियों को भी शुभकामनाएं दी।
ओबामा ने कहा ‘‘ईद समारोहों के लिए हमारे मुस्लिम पड़ोसी और मित्र एकत्र हुये हैं जो विश्व के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा विविधतापूर्ण आयोजनों में से एक है। इसमें मुस्लिम अमेरिकियों सहित लाखों तीर्थयात्री भी शामिल हुए हैं।’’
विश्व भर के शिया और सुन्नी मुस्लमान हज में एक साथ नमाज अदा करने के लिए साथ आते हैं।
उन्होंने कहा ‘‘यह हमें याद दिलाता है कि भले ही हम किसी जनजाति, संप्रदाय, जाति, धर्म, लिंग या उम्र के को हो मानवता के नाते हम बराबर हैं।’’
उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर मुस्लिम हमेशा परंपरागत तरीके से गरीब को दान देते हैं और अन्य समुदायों के साथ मिलकर भूख, बीमारी, उत्पीड़न और संघर्ष से पीड़ित लोगों को सहायता प्रदान करने की मुहिम में शामिल होते हैं।