न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के पाकिस्‍तान संवाददाता सलमान मसूद ने मंगलवार को आरोप लगाया कि रेंजर्स ने उसके घर पर अवैध रूप से रेड मारी। इस आरोप के बाद सोशल मीडिया पर काफी हल्‍ला मचा और पाकिस्‍तान के गृह मंत्री को घटना की जांच के आदेश देने पड़े। गृहमंत्री चौधरी निसार ने कहाकि इस तरह की घटनाएं अस्‍वीकार्य हैं।

सलमान मसूद ने ट्वीट किया कि पैरामिलिट्री रेंजर्स मेरे घर आए और कहा कि वे तलाशी लेना चाहते हैं जबकि उनके पास कोई जांच दस्‍तावेज या वारंट नहीं था। मसूद ने अपने रावलपिंडी स्थित घर की तलाशी लेते हुए रेंजर्स की तस्‍वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि, पहले तो मैंने मना करने पर वे वापस लौट गए लेकिन बाद में फिर से लौटे। मैंने इस्‍लामाबाद पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी से बात की तो कहा गया कि आतंकी की तलाश में ऑपरेशन चल रहा है। उन्‍होंने मुझसे पूछा कि घर में कोई अवैध हथियार तो नहीं है।

मसूद के इन ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हल्‍ला मच गया। सिविल सोसायटी और मीडियाक्षेत्र से जुड़े लोगों ने पत्रकार के घर की तलाशी की घटना की निंदा की। गौरतलब है कि 2013 में न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के पाकिस्‍तान ब्‍यूरो चीफ डेकलान वॉल्‍श को पाक ने निकाल दिया था और इसके बाद से वे वापस यहां नहीं लौटे।