अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में बुधवार को प्रार्थना सभा के दौरान हुई गोलीबारी के बाद पुलिस को हैरान करने वाली जानकारी मिली है। इस गोलीबारी में दो बच्चों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए हैं। हमलावर 23 वर्षीय रॉबिन वेस्टमैन ने खुद को भी गोली मार ली। यह घटना Annunciation Catholic School में प्रार्थना के दौरान हुई।
मिनियापोलिस पुलिस प्रमुख ब्रायन ओ’हारा के अनुसार, वेस्टमैन के पास राइफल, शॉटगन और पिस्तौल थी। वेस्टमैन ने सुबह करीब 8:30 बजे चर्च की खिड़कियों से प्रार्थना हॉल में दर्जनों राउंड फायरिंग की, यहां बड़ी संख्या में बच्चे बैठे थे।
पुलिस ने बताया कि वेस्टमैन ने हथियारों की खरीद कानूनी तौर की थी और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस वेस्टमैन को जो कॉन्टेंट ऑनलाइन पोस्ट करना था, उसकी जांच कर रही है। इनमें वीडियो भी शामिल हैं।
‘भारत पर टैरिफ का यूक्रेन से कोई संबंध नहीं’, डेमोक्रेट सांसदों ने खोली डोनाल्ड ट्रंप की पोल
एक वीडियो में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा दिखाया गया था जिन पर लिखा था- “Kill Donald Trump” (डोनाल्ड ट्रंप की हत्या कर दो) “Where is your God?” (तुम्हारा ईश्वर कहां है?)
पत्रकार लॉरा लूमर ने X पर लिखा है कि एक हथियार पर लिखा था- “Nuke India” (भारत पर परमाणु हमला करो)। इसके अलावा “Israel Must Fall” (इजरायल को खत्म होना चाहिए) भी लिखा था।
वेस्टमैन ने वीडियो में अपने परिवार के नाम लिखी एक चिट्ठी भी दिखाई। चिट्ठी में लिखा था- “मेरे माता-पिता, मुझे अफसोस है कि मैं वैसा नहीं बन पाया जैसी आपने उम्मीद की थी। आपने मुझे बहुत कुछ दिया।” चर्च के रिकॉर्ड के अनुसार, वेस्टमैन की मां मेरी ग्रेस वेस्टमैन 2021 तक Annunciation Catholic School में काम करती थीं।
वेस्टमैन के चाचा बोले- सदमे में हूं
वेस्टमैन के चाचा और केंटकी के पूर्व सांसद बॉब हेलरिंगर ने कहा कि वह इस से सदमे में है। हेलरिंगर ने AP को बताया, “काश उसने मासूम स्कूली बच्चों के बजाय मुझे गोली मार दी होती।” डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि 2020 में वेस्टमैन का नाम रॉबर्ट से रॉबिन कर दिया गया था।
एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल ने X पर लिखा- जांच जारी है और समय-समय पर लोगों को अपडेट दिया जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल पर मिले एक वाहन के साथ-साथ वेस्टमैन के तीन घरों की भी तलाशी ली है।
‘भारत-अमेरिका के संबंध जटिल लेकिन हम साथ आएंगे’, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट का अहम बयान