North Macedonia Fire: उत्तर मैसेडोनिया के कोकानी में एक खचाखच भरे नाइट क्लब में लगी भीषण आग में कम से कम 51 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हो गए। अग्निशमन विभाग जब तक मदद को पहुंचता, तब तक इन लोगों की जान जा चुकी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 लोगों को स्कोप्जे सिटी अस्पताल में गंभीर रूप से झुलसने के कारण भर्ती कराया गया है और 23 अन्य लोगों का क्लिनिकल सेंटर में इलाज चल रहा है। घायलों में नाबालिग भी शामिल हैं।
उत्तर मैसेडोनिया की सरकारी समाचार एजेंसी एमआईए के अनुसार, देश के न्याय मंत्री इगोर फिलकोव ने कहा कि इस त्रासदी में शामिल सभी लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। स्थानीय मीडिया ने बताया कि आग कोचानी के ‘पल्स’ नाइट क्लब में लगी। कार्यक्रम वाली जगह के अंदर से लिए गए वीडियो में बैंड परफॉर्म करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि स्टेज के सामने आतिशबाजी से चिंगारियां निकल रही हैं। जैसे ही चिंगारियां छत तक पहुंचती हैं, उसकी वजह से आग लग जाती है।
इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कई लोग धुएं में दम घुटने से गिर गए। हादसे के वक्त के वीडियो में लपटों और धुएं के बीच जान बचाने के लिए भागते लोगों को देखा जा सकता है। पुलिस ने रविवार सुबह नाइट क्लब के मालिक को हिरासत में ले लिया।
स्पेन के नर्सिंग होम में लगी आग
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
उत्तर मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री ह्रिस्टिजान मिकोस्की ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह एक कठिन और बहुत दुखद दिन था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘इतने सारे युवा जीवन की क्षति अपूरणीय है, जबकि हमारे परिवारों, हमारे करीबी लोगों और हमारे दोस्तों का दर्द अथाह है।’ उन्होंने अधिकारियों से घायलों की मदद करने और उनके परिवारों को सहयोग देने के लिए तुरंत कदम उठाने का निर्देश दिया।
अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की
रविवार की त्रासदी हाल के इतिहास में सबसे घातक नाइटक्लब आग में से एक है। सितंबर 2021 में उत्तर-पश्चिमी शहर टेटोवो में एक कोविड-19 अस्पताल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने नाइटक्लब में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
