अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को सीधे युद्ध की चुनौती दे रहे उत्‍तर कोरिया की परमाण पनडुब्‍बी लापता है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सबमरीन शनिवार को हुई। सूत्रों के मुताबिक, उत्‍तर कोरियाई सबमरीन हमेशा अमेरिकी सैटेलाइट की जद में रहती है, लेकिन अब इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसा बताया जा रहा है कि सबमरीन उत्‍तर कोरिया ईस्‍ट कोस्‍ट से लापता हुई है। अमेरिका अभी तक यह पता नहीं लगाया पाया है कि सबमरीन किसी और जगह चली गई है, या फिर डूब गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्‍तर कोरियाई सेना सबमरीन से संपर्क भी टूट गया है।

खबर यह भी है कि अभ्‍यास के दौरान सबमरीन में खराबी आ गई है। हालांकि, यह अमेरिका के लिए भी चिंता की बात है, क्‍योंकि ऐसा भी हो सकता है कि सबमरीन उसके रडार की जद से बाहर चली गई हो। इस बीच दक्षिण कोरिया-अमेरिका के बीच युद्धाभ्‍यास जारी हैख्‍ जिसमें 17 हजार अमेरिकी और तीन लाख साउथ कोरियाई सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। 7 मार्च से पोहांग में शुरू होने वाले इस अभ्‍यास में आर्मी और नेवी की फौज इसमें शामिल हैं। युद्धाभ्‍यास में 55 अमेरिकी एयरक्राफ्ट के अलावा दोनों देशों के 30 वॉरशिप भी तैनात किए गए हैं।

दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास से उत्‍तर कोरिया आगबबूला हो गया है। उत्‍तर कोरिया की पीपुल्स आर्मी के जनरल ने कहा, ‘अगर वे हम पर हमला करना चाहते हैं, तो खुद को जबरदस्त जवाबी हमले के लिए भी तैयार रखें। हम अपने दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हवाई हमले करने के काबिल हैं।’ वहीं, साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा, ‘उत्‍तर कोरिया को धमकी देना बंद करना चाहिए और अपने बुरे बर्ताव को बदलना चाहिए।’