उत्‍तर कोरिया ने न्‍यूक्लियर टेस्‍ट करने की चेतावनी दी है। उत्‍तर कोरिया की न्‍यूज एजेंसी केसीएनए ने मंगलवार को किम जोंग उन के हवाले से कहा कि उनका देश जल्‍द ही न्‍यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल्‍स और न्‍यूक्लियर वॉरहेड का परीक्षण करेगा। न्‍यूज एजेंसी ने कहा कि किम ने हाल ही में बैलिस्टिक मिसाइल के निरीक्षण के दौरान यह बयान दिया।

एजेंसी के अनुसार,’किम ने संबंधित विभागों को आदेश दिया है कि वह परीक्षण को लेकर पूरी तैयारियां कर लें। थोड़े समय में ही न्‍यूक्लियर वॉरहेड और अलग-अलग तरह की बैलिस्टिक मिसाइल्‍स का परीक्षण किया जाएगा। इससे न्‍यूक्लियर हमले को लेकर देश की ताकत बढ़ेगी।’ दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अभी उत्‍तर कोरिया के न्‍यूक्लियर परीक्षण स्‍थल पर कोई गतिविधि नहीं है। लेकिन उत्‍तर कोरिया टेस्‍ट को लेकर अपनी तैयारियां चालू रखना चाहता है।

दक्षिण कोरिया की राष्‍ट्रपति पार्क ग्‍यून ह्यू ने कहा कि अगर उत्‍तर कोरिया ने अपने रूख में बदलाव नहीं किया तो यह उसके लिए आत्‍मघाती होगा। वहीं हाल ही में दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने अब तक का सबसे बड़ा संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास किया है। जनवरी में न्‍यूक्लियर टेस्‍ट और पिछले महीने लंबी दूरी के रॉकेट के परीक्षण के बाद संयुक्‍त राष्‍ट्र ने उत्‍तर कोरिया पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसके बाद से उत्‍तर कोरिया हर रोज कुछ न कुछ नया परीक्षण करने की बात कर रहा है। उत्‍तर कोरिया के हालिया परीक्षणों के बाद उसके सहयोगी चीन ने भी उस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं।

See Pics: नॉर्थ कोरिया ने कहा-अब न्यूयॉर्क पर गिराएंगे हाइड्रोजन बम

Kim Jong-un, South Korea, North Korea, United Nations, indiscriminate, North Korean dictator Kim Jong, threatens kim jong-un, united nations,kim jong, indiscriminate, south korea, north korean dictator kim jong, threatens, North Korea, North korea nuclear missiles, North Korea nuclear tests, Kim Jong Un, N Korea news,
नॉर्थ कोरिया ने रविवार को अमेरिका को धमकी देते हुए कहा कि वो न्यूयॉर्क में हाइड्रोजन बम मार कर अमेरिका को तबाह कर देगा। इस हमले के लिए उसने लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल भी तैयार कर ली है। (source- REUTERS/Kim Hong-Ji)