उत्तर कोरिया के पास अमेरिका के परमाणु क्षमता से संपन्न युद्धक विमान के उड़ान भरने एक दिन बाद ही सोमवार उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अपने देश की ओर से किए गए हालिया परमाणु परीक्षण का महिमामंडन किया। इसके तहत उन्होंने अपने वैज्ञानिकों की तारीफ की और ज्यादा परमाणु बम बनाने का संकल्प लिया। वहीं दक्षिण कोरिया ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के हालिया परीक्षण के जवाब में अमेरिकी बी-52 बमवर्षक को उड़ाए जाने के बाद अब और अधिक अमेरिकी रणनीतिक संपत्ति की तैनाती पर चर्चा कर रहा है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता किम मिन-सियोक ने सोल में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘दक्षिण कोरिया और अमेरिका कोरियाई प्रायद्वीप में अन्य रणनीतिक संपत्तियों की और अधिक तैनाती के बारे में चर्चा कर रहे हैं।’

पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया के चौथे परमाणु परीक्षण के बाद से दोनों कोरियाई देशों के बीच का गतिरोध गहरा हो गया है। सोल ने सोमवार को सीमापार प्योंगयांग के खिलाफ प्रचार का प्रसारण जारी रखा और यह घोषणा की कि वह उत्तर कोरिया में संयुक्त रूप से चलाई जा रही फैक्ट्री में दक्षिण कोरियाई लोगों के प्रवेश को और अधिक सीमित कर देगा। हाइड्रोजन बम परीक्षण के विवादित दावे के चलते उत्तर कोरिया के बाहर किम को व्यापक आलोचनाओं और भारी प्रतिबंधों के खतरों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं देश के भीतर किम के भारी प्रचार के तहत इस परीक्षण को किम के नेतृत्व से जोड़कर दिखाते हुए उनका महिमामंडन किया जा रहा है। साथ ही इस परीक्षण को उत्तर कोरिया की शासन व्यवस्था को बर्बाद करने के अमेरिकी नेतृत्व वाले प्रयास से निपटने के लिए जरूरी बताया जा रहा है। सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार, सोमवार को किम ने इस परीक्षण में शामिल परमाणु वैज्ञानिकों और तकनीशियनों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और किम के दो पूर्ववर्ती शासकों- किम के दिवंगत पिता किम जोंग द्वितीय और दादा, देश के संस्थापक किम द्वितीय संग- को गौरवांवित करने के लिए उनकी सराहना की।