नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने पड़ोसी देश चीन में अपना प्राइवेट ‘गर्ल्स बैंड’ ‘मोरानबोंग’ भेजा हैं। इसे ‘स्पाइस गर्ल्स डिप्लोमेसी’ कहा जा रहा है। इस प्राइवेट बैंड में शामिल मेंबर्स को 2012 में खुद जोंग ने चुनकर अप्वाइंट किया था। बैंड ने अपने सुरीले गानों से कुछ ही दिनों में जोंग को कायल बना दिया था। किम जोंग उन ने चीन से कुछ साल में रिश्तों में आई खटास को दूर करने के लिए यह कदम उठाया है। उनको उम्मीद है कि बैंड में शामिल लड़कियां अपनी मुस्कान और आर्ट से चीनी अफसरों और मंत्रियों का दिल जीत लेंगी।

इसी हफ्ते यूनाइटेड नेशंस सिक्युरिटी काउंसिल में नॉर्थ कोरिया में हो रहे मानवाधिकार हनन पर चर्चा होने वाली है। ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स को उम्मीद है ऐसी उम्‍मीद है कि सिक्युरिटी काउंसिल जोंग को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट भेजने की तैयारी में है। ऐसे में चीन का समर्थन बेहद अहम साबित होगा, क्‍योंकि वह उन देशों में शामिल है, जिनके पास वीटो पावर है। इसी कड़ी में जोंग ने चीन में स्पाइस गर्ल्स डिप्लोमेसी शुरू की है।

आपको बता दें कि 2011 में किम जोंग के हुकूमत संभालने के बाद से चीन और उत्तर कोरिया के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी। चीन ने नॉर्थ कोरिया से आने वाले रिफ्यूजियों के खिलाफ कड़ा रुख भी अख्तियार किया था। नॉर्थ कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए का कहना है कि, ‘मोरानबोंग दुनियाभर में मशहूर स्टाइलिश बैंड है, जो नॉर्थ कोरिया के कल्चर और आर्ट को बयां करता है। बैंड का शो चीन में कराने का मकसद हमारी दोस्ती को और मजबूत करना है।’

Read Also:

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग का दावा- हमारे पास है हाइड्रोजन बम

किम जोंग का आदेश: ‘युद्ध’ के लिए तैयार रहे सेना