उत्तर कोरिया की लंबी दूरी के रॉकेट का प्रक्षेपण महज कुछ ही घंटों की बात हो सकती है। प्योंगयांग ने इसके प्रक्षेपण का समय कम कर लिया है। प्योंगयांग ने संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों को शनिवार को एक संशोधित सूचना भेजी है, जिसकी एक प्रति दक्षिण कोरिया सरकार ने जारी की है। इसमें बताया गया है कि प्रक्षेपण अब सात से 14 फरवरी के बीच होगा। हालांकि उत्तर कोरिया ने शुरुआत में इस बात की घोषणा की थी कि प्रक्षेपण आठ फरवरी से 25 फरवरी के बीच होगा।

इस योजना की अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने निंदा करते हुए इसे एक छिपा हुआ बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण बताया है जो पिछले महीने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का एक और गंभीर उल्लंघन होगा। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध उत्तर कोरिया को बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी के जरिए किसी भी प्रक्षेपण से रोकता है।