साउथ कोरिया और अमेरिकी सेना के बड़े पैमाने पर ज्‍वाइंट मिलिट्री एक्‍सरसाइज को को अंजाम देने के की वजह से कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़े तनाव के बीच नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने आगे भी न्‍यूक्‍ल‍ियर टेस्‍ट जारी रखने के आदेश दिए। अमेरिका और साउथ कोरियाई सेना का ज्‍वाइंट एक्‍सरसाइज सोमवार से शुरू हुआ और तब से नॉर्थ कोरिया रोजाना चेतावनी और बयान जारी कर रहा है। वह सियोल और वाशिंगटन को ‘जलाकर राख कर देने’ और अपनी परमाणु हमला करने की क्षमताओं का बखान कर रहा है।
सरकारी मीडिया द्वारा एक कथित छोटे परमाणु हथियार के सामने खड़े हुए किम के फोटो जारी करने के बाद इस तानाशाह ने कहा कि इस हथियार को अभी और परीक्षणों से गुजरने की जरूरत है। नॉर्थ कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा कि गुरुवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्‍ट देखने के बाद किम ने ‘‘नवनिर्मित परमाणु अस्त्रों की विध्वंसक क्षमता का आकलन करने के लिए और अधिक परमाणु परीक्षण’’ करने का आदेश दिया।

बता दें कि विशेषज्ञ इस बात पर बंटे हुए हैं कि उत्तर कोरिया न्‍यूक्‍ल‍ियर वॉरहेड्स का आकार छोटा करने की प्रक्रिया में कितनी दूर पहुंच गया है? नॉर्थ कोरिया का दावा है कि इन हथियारों को एक बैलिस्टिक मिसाइल में भी लगाया जा सकता है। यह एक ऐसा कदम है, जो दक्षिण कोरिया, क्षेत्र के अन्य देशों और अमेरिका के मुख्य भूभाग के लिए खतरा बढ़ाएगा। केसीएनए के अनुसार गुरुवार को छोड़ी गई दो कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें उसके परमाणु हमले का अभ्यास थीं। इस संयुक्त सैन्य अभ्यास को देखते हुए किम ने धमकी दी थी कि यदि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त अभ्यास में उत्तर कोरिया के ‘किसी पेड़ या घास के तिनके को भी नुकसान पहुंचा’ तो वह तुरंत परमाणु हमला कर देगा।