उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। अब उत्तर कोरिया ने मंगलवार को एक नई हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने इसकी पुष्टि की है। उत्तर कोरिया ने 1500 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।

किम जोंग ने दिया बड़ा बयान

मिसाइल परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया के प्रमुख नेता किम जोंग ने कहा कि इस मिसाइल का मकसद देश की परमाणु सुरक्षा को और मजबूत बनाना है। उन्होंने यह भी दावा किया कि नई हाइपरसोनिक मिसाइल किसी भी डिफेंस सिस्टम को भेद सकता है और दुश्मन को मिट्टी में मिल सकता है।

परीक्षण के दौरान हाइपरसोनिक मिसाइल 99.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचा और फिर उसके बाद वहां से 42.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर भी पहुंचा। इस दौरान इसने करीब 1500 किलोमीटर की गति से उड़ान भरी। मिसाइल ने समुद्र में अपने निर्धारित लक्ष्य पर हमला किया।

यूक्रेनी सेना के कब्जे में घायल उत्तर कोरियाई सैनिक, दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी का दावा

दक्षिण कोरिया ने दावे को नकारा

उत्तर कोरिया ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से कुछ दिन पहले ही मिसाइल परीक्षण किया है। इससे अमेरिका भी नाराज माना जा रहा है। हालांकि उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के दावे को दक्षिण कोरिया ने खारिज कर दिया है। दक्षिण कोरिया के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका, जापान और हमारे विश्लेषण के मुताबिक इसकी उड़ान सीमा लगभग 1100 किलोमीटर थी, जबकि यह दूसरे शिखर पर पहुंचा ही नहीं। दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया का झूठ बोलने का पुराना इतिहास रहा है।

लगातार मिसाइल टेस्ट कर रहा उत्तर कोरिया

इससे पहले सोमवार को भी उत्तर कोरिया ने नॉर्थ ओसियन में हाइपरसोनिक मिसाइल दागी थी। दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ स्टाफ ने बताया था कि यह मिसाइल प्योंगयांग क्षेत्र से दागी गई थी और लंबी दूरी की थी। इस मिसाइल ने भी 1100 किलोमीटर की दूरी तय की थी। उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट से अमेरिका हमेशा से नाराज रहता रहा है। अमेरिका कई बार इसको लेकर उत्तर कोरिया को चेतावनी भी दे चुका है।