Kim Jong Successor: नॉर्थ कोरिया का नाम सुनते ही लोग सोचने लगते हैं कि तानाशाह किम जोंग उन क्या कर रहे हैं और उनका उत्तराधिकारी कौन होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि किम जोंग उन अपनी बहन को उत्तराधिकारी घोषित कर सकते हैं। हालांकि अब न्यूयॉर्क टाइम्स ने बड़ा दावा किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग अपनी बेटी किम जू ए को अपना अगला उत्तराधिकारी बना सकते हैं। किम जोंग अपनी बेटी को न्यूक्लियर पाॅवर्ड देश की बागडोर संभालने के लिए तैयार कर रहे हैं।
अपनी बेटी को सत्ता सौंप सकते किम जोंग
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार ऐसा लगता है कि किम जोंग अपनी बेटी को अपना उत्तराधिकारी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (NIS) के नए चीफ प्रमुख चो ताए योंग ने भी यही कहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया है।
12 साल की हैं किम जू ए
किम जू ए की सही उम्र का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसियों का मानना है कि वह लगभग 12 साल की है। नवंबर 2022 में पहली बार किम जोंग की बेटी सार्वजनिक रूप से दिखी थी। तब किम ने एक कार्यक्रम में बैलिस्टिक मिसाइल के सामने उनका हाथ थामा था। उसके बाद से वह सरकारी मीडिया में एक जानी-पहचानी हस्ती बन गई हैं, और अक्सर सैन्य और औपचारिक दोनों ही समारोहों में अपने पिता के साथ दिखाई देती हैं।
Kim Jong Un की मीटिंग से डरी पूरी दुनिया, नॉर्थ कोरिया के हथियारों जखीरा ला सकते मचा सकते हैं तबाही
उत्तर कोरिया के प्रेस ने कभी किम जू ए का नाम नहीं लिया और उनको सिर्फ़ किम जोंग उन की सबसे प्रिय या सम्मानित बेटी बताया। किम जू ए की आवाज़ कभी सार्वजनिक रूप से नहीं सुनी गई और उनके पास कोई आधिकारिक पोस्ट भी नहीं है। फिर भी ख़ुफ़िया एजेंसियां और क्षेत्रीय विशेषज्ञ उन्हें किम शासन के तहत देश के चौथी पीढ़ी के नेतृत्व के लिए प्रमुख दावेदार मानते हैं।
बड़े कार्यक्रमों में आतीं हैं नजर
एक्सपर्ट्स ने जू ए के सार्वजनिक व्यक्तित्व में बदलाव देखा है, वह अभी बच्ची हैं लेकिन टॉप जनरल और गणमान्य व्यक्तियों के साथ मंच शेयर करने करने में सहज महसूस करती हैं। किम जू ए ने मिसाइलों के पास से भी पोज दिया है और निरीक्षण के दौरान अपने पिता के बगल में खड़ी रही हैं। वह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाई-प्रोफाइल तस्वीरों में मौजूद रही हैं। 2023 की सैन्य परेड के दौरान एक ख़ास पल में एक टॉप जनरल को उनके सामने घुटने टेकते देखा गया। यह एक ऐसा सम्मान है जो केवल किम जोंग उन को ही दिया जाता है ।
अगर जू ए को उत्तर कोरिया की कमान मिलेगी, तो वह पहली नेता बनेंगी। हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि ऐसा बदलाव राजवंश की सत्ता पर पकड़ बनाए रखने के लिए किया जा सकता है।
किम जोंग के तीन बच्चे
दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसी का मानना है कि किम जोंग उन के दो बच्चे हैं। हालांकि तीन भी हो सकते हैं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं है। लेकिन जू ए ही एकमात्र ऐसी हैं, जो सार्वजनिक रूप से सामने आई हैं। संभावित उत्तराधिकारी के रूप में उनका उभरना किम के स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से भी प्रभावित हो सकता है। 41 वर्षीय किम जोंग उन हार्ट की परेशानियों से जूझ रहे हैं। उनकी लंबाई लगभग 5 फीट 7 इंच है और उनका वज़न लगभग 130 किलोग्राम है। अधिकारियों का कहना है कि उनकी जीवनशैली, जिसमें लगातार धूम्रपान, अत्यधिक शराब पीना, ज़्यादा खाना और हथियारों पर रिसर्च पर केंद्रित देर रात तक इंटरनेट पर समय बिताना, उनकी स्वास्थ्य समस्या बढ़ा रहा है।
किम राजवंश का शासन किम इल सुंग के समय से चला आ रहा है, जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद उत्तर कोरिया की स्थापना की थी। उनके पुत्र किम जोंग इल ने 2011 में अपनी मृत्यु तक सत्ता पर कब्जा बनाए रखा और बाद में सत्ता की बागडोर किम जोंग-उन को सौंप दी।