उत्तर कोरिया ने रूस के साथ सैन्य संबंध पर उसे चेतावनी देने पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल को एक ऐसा शख्स बताया जिसके दिमाग में कचरा भरा है। किम जोंग के देश ने उन्हें मूर्ख तक करार दिया। पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा में यूं ने कहा था कि उत्तर कोरिया और रूस हथियार समझौता करते हैं तो वह शांत नहीं बैठेंगे।
कुछ अरसा पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात व अहम सैन्य स्थलों की यात्रा के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की रूस यात्रा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जताई गई थी। आशंका जताई जा रही है कि यूक्रेन के साथ युद्ध के कारण खत्म हुई रूस की पारंपरिक हथियारों के भंडार को फिर से भरने के बदले में उत्तर कोरिया रूस से हथियारों की तकनीक हासिल करने के लिए दबाव डाल सकता है।
केसीएनए ने कहा- पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाना उसका स्वैच्छिक अधिकार
उत्तर कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी केसीएनए ने कहा कि कठपुतली विश्वासघाती यूं सुक येओल ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में उसके और रूस के बीच संबंधों को लेकर अफवाह फैलाने का काम किया है। केसीएनए ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ करीबी संबंध बनाए रखना स्वाभाविक और स्वैच्छिक अधिकार है। केसीएनए ने कहा कि यह अपने आप में एक साक्ष्य है कि ऐसा कचरे से भरे दिमाग वाला व्यक्ति उत्तर कोरिया-रूस के मैत्रीपूर्ण संबंधों के विकास के गहरे और विशाल अर्थ को नहीं समझ सकता है। केसीएनए ने कहा कि दुनिया में कोई भी यूं सुक येओल की बातों पर ध्यान नहीं देगा, जो अपनी अपरिपक्वता, कूटनीतिक मूर्खता को लेकर बदनाम है।
उधर दक्षिण कोरिया की तरफ से उनके प्रवक्ता कू ब्यूंगसम ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि केसीएनए ने उत्तर कोरिया की घटिया सोच का परिचय दिया है। उनका कहना है कि पिछले साल कार्यभार संभालने के बाद से येओल ने दक्षिण कोरिया की सैन्य क्षमता और अमेरिका के साथ सुरक्षा संबंध को मजबूत करने का प्रयास किया है। वो इस इलाके में शांति बहाल रखने के लिए लगातार और पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।