दक्षिण कोरिया की मीडिया ने रविवार (17 अप्रैल) को खबर दी कि उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल पर गतिविधि में तेजी इस ओर इशारा करती है कि पांचवे परमाणु परीक्षण की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। योन्हैप संवाद समिति ने विभिन्न सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए खबर दी कि परमाणु स्थल पुंग्गयेरी पर वाहनों, श्रमबल और उपकरणों की आवाजाही पिछले महीने से दो से तीन गुणा बढ़ गयी है।
अधिकारियों का मानना है कि परिसर में आ जा रहे ट्रक संभवत: परमाणु तकनीशियनों को ला रहे हैं। संवाद समिति के अनुसार सरकारी सूत्र ने कहा, ‘‘यह ये परमाणु परीक्षण तैयारी के संकेत हैं तो यह जान पड़ता है कि तैयारी अंतिम चरण में है।’’
उत्तर कोरिया अगले महीने के प्रारंभ में सत्तारूढ़ पार्टी के बिरले और बहुप्रचारित कांग्रेस की तैयारी में जुटा है जिसमें उसके नेता किम जोंग उन द्वारा देश के परमाणु हथियार कार्यक्रम को नईं ऊंचाईयों तक पहुंचाने का श्रेय लेने की संभावना है। कई विश्लेषकों का कहना है कि शासन अपनी अवमानना एवं ताकत के प्रदर्शन के तौर पर कांग्रेस से पहले पांचवा परमाणु परीक्षण कर सकता है।