भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की तरफ से लंदन की एक अदालत में जमानत की अर्जी दायर की है। इस याचिका पर वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई हो रही है। याचिक पर सुनवाई के दौरान जमानत के लिए नीरव मोदी के वकील ने अजीबो गरीब तर्क रखा। नीरव के वकील ने कहा कि उनका क्लाइंट इतना बेदर्द नहीं है कि वह कुत्ते को छोड़कर भागजाए।
वकील क्लेयर मोंटगेमेरी की मामले की पैरवी करते हुए मजिस्ट्रेट से कहा कि उनके मालिक ने हाल ही में एक कुत्ते लिया है। उनका क्लाइंट एक बेहद साधारण कारण से देश छोड़ कर नहीं जाएगा। इसका आशय है कि मेरा क्लाइंट इतना बेदर्द नहीं है कि वह कुत्ते को छोड़कर चला जाए। हम सभी जानते हैं कि कुत्ते को बहुत प्यार और उसे दिन में दो बार घुमाने की जरूरत होती है।
वकील की इस दलील से चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा आरबटनॉट प्रभावित नहीं हुई। उन्होंने नीरव को वापस जेल भेज दिया। लेकिन वह जानना चाहती थीं कि नीरव के जेल जाने के बाद कुत्ते की देखभाल कौन करेगा। इस पर वकील ने कहा कि नीरव मोदी की गैरहाजिरी में उनका दोस्त इस कुत्ते की देखभाल करेगा। इस बीच एक और सूचना सामने आई है।
पहली बार अदालत में पेश होने के दौरान मोदी ने यह खुलासा किया था कि उसका बेटा रोहिन इंग्लैंड के स्कूल में ही पढ़ता है। टेलीग्राफ की खबर के अनुसार लेखक को आश्चर्य हुआ कि वह कौन से स्कूल में पढ़ता है। अगली सुनवाई के दौरा वकील ने बताया कि वह सर्रे के गोडलमिंग स्थित चार्टरहाउस में पढ़ता है। यह इंग्लैंड के बड़े स्कूलों में माना जाता है।
इस स्कूल की स्थापना साल 1611 में हुई थी। इसकी सालानी फीस 40 हजार पाउंड है। इस स्कूल में एक बेहतरीन क्रिकेट ग्राउंड भी है। इंदौर के महाराजा यशवंत राव होल्कर द्वितीय भी इस स्कूल के छात्र रह चुके हैं। मालूम हो कि नीरव मोदी 13000 हजार करोड़ रुपये के पीएनबी बैंक घोटाले का आरोपी है। ब्रिटिश अखबार के अनुसार नीरव में अपना कारोबार शुरू कर चुका है।