इन दिनों संयुक्त राष्ट्र (यूनाइटेड नेशंस) में शांति सम्मेलन जारी है, जिसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर के नेता संयुक्त राष्ट्र पहुंचे हुए हैं। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न भी इस समिट में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंची हुई हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने बीते जुलाई माह में ही एक बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में वह यूनाइटेड नेशंस की बैठक में शामिल होने के लिए भी अपनी 3 माह की बच्ची के साथ ही पहुंची हैं। यही वजह है कि जेसिंडा अर्डर्न और उनकी बेटी ने दुनियाभर के मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस बच्ची का नाम ‘नीवी ते अरोहा’ रखा गया है। न्यूजीलैंड की पीएम अपने पार्टनर क्लार्क गेफोर्ड के साथ इस वैश्विक बैठक में शामिल होने आयी हैं।

जेसिंडा अर्डर्न के पार्टनर क्लार्क गेफोर्ड ने अपनी बेटी के यूएन पास की तस्वीर भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है। यूएन ने नीवी ते अहोरा के आईकार्ड में ‘न्यूजीलैंड फर्स्ट बेबी’ भी दर्ज किया है। बता दें कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (38 वर्षीय) अपने देश की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं। इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री रहते हुए बच्चे को जन्म देने वाली भी न्यूजीलैंड की पहली प्रधानमंत्री हैं। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ऐसी पहली महिला प्रधानमंत्री थी, जो शीर्ष पद पर रहते हुए साल 1990 में मां बनी।

जेसिंडा अर्डर्न अक्टूबर, 2017 में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री चुनी गई थी। अपनी गर्भावस्था के अंतिम महीने तक भी जेसिंडा ऑफिस आती रहीं थी, जिसकी सभी जगह तारीफ भी हुई थी। यूनाइटेड नेशंस की प्रवक्ता स्टेफनी दुजारिक ने अपने एक बयान में कहा कि वह नीवी-ते-अहोरा को जनरल असेंबली हॉल में देखकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने दिखा दिया है कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक वर्किंग मदर से बेहतर कोई नहीं हो सकता। आज दुनियाभर के नेताओं में सिर्फ 5% महिलाएं हैं। ऐसे में हमें उनका स्वागत करना चाहिए।