New York: न्यूयॉर्क की एक अदालत ने  महिला की बेरहमी से हत्या करने के मामले में बुधवार को एक शख्स को  25 साल की जेल की सजा सुनाई है। उस शख्स ने महिला को बैग में भरकर जंगलों में फेंक दिया था। क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा काट्ज ने कहा कि यह एक क्रूर हत्या थी और जेल की कोई भी अवधि पीड़िता को उसके परिवार और चाहने वालों के के पास वापस नहीं ला सकती है। आज की सजा न्याय का एक समाधान देती है  और मुझे उम्मीद है कि पीड़ित परिवार को यह जानकर आराम मिलेगा कि दोषी को यह सजा दी गयी है। 44 वर्षीय डेविड बोनोला को 25 साल जैल की सजा सुनाई गयी है।

पूरा मामला क्या था ?

दरअसल यह मामला यूएस के Queens का है। जहां 44 साल के डेविड बोनोला 51 वर्षीय महिला ओरसोल्या गाल की हत्या कर दी थी। दोषी के मुताबिक उसने अदालत के सामने बयान देते हुए कहा था कि ओरसोल्या उसे धोखा दे रही थी और उसने उसे एचआईवी दिया था। हत्या के बाद डेविड ने ओरसोल्या की लाश को एक बैग में भरकर फेंक दिया था। पुलिस के मुताबिक ओरसोल्या की लाश उन्हें एक बैग से मिली थी। उसके शरीर में 60 जगह चाकू मारने के निशान थे। उसका गला भी रेता गया था। अब इस मामले में डेविड को दोषी करार दिया गया है और उसे 25 साल की सजा सुनाई गयी है।

I

कोर्ट ने कहा “परिवार को मिलेगा आराम”

कोर्ट जब इस मामले पर सजा सुना रहा था उस वक्त ओरसोल्या गाल के परिवार में से कोई भी अदालत में पेश नहीं था। बोनोला हथकड़ी लगाए हुए और एक नारंगी जेलहाउस जंपसूट पहने हुए वहां मौजूद था। कोर्ट ने इस दौरान कहा कि यह एक बेहद खराब मानसिकता के साथ किया गया था। किसी इस बेरहमी से हत्या किए जाने के लिए 25 साल की सजा एक उदाहरण औरे समाधान के रूप में देखी जा सकती है। अदलात यह उम्मीद करती है कि इस सजा के दिए जाने के फैसले से ओरसोल्याके परिवार को न्याय मिलेगा और उन्हे आराम पहुंचेगा।