पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरुवार को एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका और तुर्की न्याय और मानवता में विश्वास करते हैं, तो उन्हें इजरायल-गाजा संघर्ष को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को “किडनैप” कर लेना चाहिए।

एक टीवी इंटरव्यू में, जिसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आसिफ ने कहा कि अमेरिका को नेतन्याहू को उसी तरह गिरफ्तार करना चाहिए, जैसे उसने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के साथ किया था। उन्होंने यह भी कहा कि तुर्की भी इजरायली प्रधानमंत्री को पकड़ सकता है और इसके लिए “पाकिस्तानी प्रार्थना कर रहे हैं।”

नेतन्याहू को मानवता का सबसे बड़ा अपराधी बताते हुए आसिफ ने दावा किया कि इतिहास में गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ किए गए अत्याचारों की बराबरी कोई नहीं कर सकता। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 4,000-5,000 वर्षों में किसी भी समुदाय ने फिलिस्तीनियों के साथ वह नहीं किया जो इजरायल ने किया है। वह (नेतन्याहू) मानवता का सबसे बड़ा अपराधी है। दुनिया ने इससे बड़ा अपराधी नहीं देखा है।

आसिफ ने ऐसे अपराधों में सहयोग करने वालों को दंडित करने का मुद्दा भी उठाया और अपने वाक्य की शुरुआत इस तरह की, “और कानून ऐसे अपराधियों का समर्थन करने वालों के बारे में क्या कहता है…” जिसके बाद शो के एंकर हामिद मीर ने हस्तक्षेप करते हुए ब्रेक की बात कही।

यह भी पढ़ें- ‘अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथ खून से सने हैं’, खामेनेई बोले- अहंकारी ट्रंप को सत्ता से बेदखल किया जाएगा

मीर ने चेतावनी दी कि आसिफ की टिप्पणियों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए एक अप्रत्यक्ष संदर्भ के रूप में समझा जा सकता है, और संकेत दिया कि ब्रेक के बाद आसिफ प्रसारण पर नहीं रहेंगे।

बता दें, पाकिस्तान के इजरायल के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध नहीं हैं और उसने ऐतिहासिक रूप से फिलिस्तीनी मुद्दे के प्रति दृढ़ समर्थन व्यक्त किया है। इस्लामाबाद इजरायली नीतियों के एक अन्य क्षेत्रीय आलोचक ईरान के साथ भी घनिष्ठ संबंध बनाए रखता है। अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) ने पहले गाजा में कथित युद्ध अपराधों के संबंध में नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। एक कानूनी घटनाक्रम जिसका जिक्र इंटरव्यू के दौरान किया गया था।

यह भी पढ़ें- ईरान में 1979 में बड़े जन विद्रोह से हुआ था एक शासक का अंत, खुमैनी कैसे बने थे सुप्रीम लीडर?