नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है क्योंकि Gen Z के गुट इस बात पर बंट गए हैं कि सत्ता की अस्थायी बागडोर किसके हाथ में होनी चाहिए। यानी विवाद इस बात को लेकर है कि देश का अंतरिम प्रधानमंत्री कौन होगा। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने कहा है कि मौजूदा संकट का कोई भी समाधान संविधान के तहत ही निकाला जाना चाहिए। Gen Z प्रदर्शनकारियों के जबरदस्त हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद केपी शर्मा ओली की सरकार की सत्ता से विदाई हो गई थी। खबरों के मुताबिक, सेना मुख्यालय के बाहर Gen Z के दो गुटों में हाथापाई हो गई और इसमें कई लोग घायल हो गए।
नेपाल में Gen Z प्रदर्शनकारियों के द्वारा किए गए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। कर्फ्यू हटते ही लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजारों, दुकानों और किराने की दुकानों की ओर निकल पड़े।
Gen Z के प्रदर्शनकारियों के द्वारा अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की, काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह और बिजली बोर्ड के पूर्व सीईओ कुलमन घीसिंग के नाम पर विचार किया जा रहा है।
नेपाल की सेना ने सभी लोगों को घरों के अंदर रहने का आदेश दिया है। इस बीच, विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। इनमें से 25 लोगों की पहचान हो चुकी है। हिंसक प्रदर्शनों में 1300 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों की मांगों को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने देश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की अपील की है।
Gen Z प्रदर्शनकारियों ने सरकारी भवनों, प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यालयों सहित बड़े नेताओं के घरों में आग लगा दी थी। एक बड़ा सवाल यह है कि नेपाल इस बड़े आर्थिक नुकसान से कैसे उबरेगा?
Nepal Protest LIVE: जेल तोड़कर भागे 60 कैदियों को पकड़ा
भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा करने वाले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विभिन्न स्थानों से लगभग 60 लोगों को पकड़ा है। इनमें से ज्यादातर नेपाली हैं, जिन पर अपने देश में अशांति के दौरान जेल तोड़कर भागने का संदेह है। एसएसबी के जवानों ने पिछले दो दिन में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा चौकियों से इन्हें पकड़ा है।
Nepal Protest LIVE: Gen Z नेताओं ने की संसद भंग करने की मांग
काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, Gen Z नेताओं ने कहा कि वे नेपाल के मौजूदा संविधान को खत्म नहीं करना चाहते बल्कि वर्तमान जरूरतों के अनुरूप उसमें संशोधन करना चाहते हैं। सुदान गुरुंग ने स्पष्ट किया कि उनकी तत्काल मांग संसद को भंग करना और एक गैर-पक्षपातपूर्ण सरकार का गठन करना है जिसमें Gen Z के प्रतिनिधि शामिल हों।
Nepal Protest LIVE: कर्फ्यू को लेकर सेना ने दिया अपेडट
नेपाल की सेना ने काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिलों में कर्फ्यू को लेकर अपेडट दिया है। सेना ने कहा है कि इन जिलों की जिला सुरक्षा समितियों ने ये व्यवस्थाएं की हैं क्योंकि नागरिकों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए कर्फ्यू आदेशों को जारी रखना जरूरी है।
Nepal Protest LIVE: एसएसबी के जवान कर रहे जांच
भारत और नेपाल के बीच सोनौली सीमा पर एसएसबी के जवान नेपाल में बने तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर जांच को लेकर सतर्क हैं।
Nepal Protest LIVE: देश भर में तैनात हैं सेना के जवान
भ्रष्टाचार के खिलाफ हिंसक विरोधी प्रदर्शनों के खत्म होने के बाद पूरे देश में सेना के जवान तैनात हैं।
Nepal Protest LIVE: भारत-नेपाल सीमा पर गश्त कर रहे जवान
सशस्त्र सीमा बल के जवान भारत-नेपाल सीमा पर गश्त कर रहे हैं ताकि नेपाल की जेलों से भागे कैदी भारत में घुसपैठ न कर सकें।
Nepal Protest LIVE: अंतरिम सरकार की है जरूरत- ओजस्वी
नेपाल में Gen Z के नेता ओजस्वी ने कहा, "...इस समय हमें एक अंतरिम सरकार की ज़रूरत है, जिसके लिए हमने सुशीला कार्की का नाम प्रस्तावित किया है...हम उन्हें इसलिए चुनना चाहते हैं क्योंकि वह राष्ट्र के निर्माण में हमारी मदद करेंगी… दूसरा, मौजूदा संसद को भंग करना। तीसरा देश में क़ानून-व्यवस्था बनाए रखना।"
Nepal Protest LIVE: राष्ट्रपति पौडेल ने की शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, "आदरणीय नेपाली भाइयों और बहनों, मैं देश की वर्तमान कठिन परिस्थिति से संवैधानिक ढांचे के भीतर समाधान निकालने, लोकतंत्र की रक्षा करने और देश में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं।"
Nepal Protest LIVE: Gen Z नेताओं ने किया मीडिया को संबोधित
Gen Z नेताओं में से एक सुदान गुरुंग काठमांडू में मीडिया को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और रो पड़े।
Nepal Protest LIVE: नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद पशुपतिनाथ मंदिर बंद
नेपाल में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर का मुख्य द्वार बंद है। नेपाल की सेना अभी भी भगवान शिव के मंदिर तक पहुंचने वाले रास्तों पर तैनात है।
नेपाल में जेल में झड़प के दौरान तीन कैदियों की मौत
नेपाल में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच बृहस्पतिवार को एक जेल में सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान तीन कैदियों की मौत हो गई, जबकि अब तक दो दर्जन से अधिक जेलों से 15,000 से अधिक कैदी फरार हो चुके हैं।
Nepal Protest LIVE: विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 31 तक पहुंची, 25 मृतकों की प्रारंभिक पहचान की पुष्टि
त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के अधिकारियों के हवाले से काठमांडू पोस्ट ने बताया कि काठमांडू में Gen Z विरोध प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है, जिनमें से 25 मृतकों की प्रारंभिक पहचान की पुष्टि हो चुकी है। विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल कुमार चौधरी ने कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पोस्टमॉर्टम किया है। हमें शव को सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है। हम मृतक के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दे सकते। चौधरी ने कहा कि हम लापता लोगों के परिजनों को पहचान के लिए शव दिखा रहे हैं।
काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर में कर्फ्यू हटा
नेपाल सेना की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है कि काठमांडू घाटी के तीन जिलों काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर में सुबह छह बजे से कर्फ्यू हटा लिया गया है। आम जनता को आवश्यक कार्यों के लिए कुछ घंटों की आवाजाही की अनुमति देने के बाद प्रतिबंधात्मक आदेश सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक लागू रहेंगे। इसमें कहा गया है कि शाम पांच बजे से सात बजे तक ढील के बाद शुक्रवार शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा।
हिंसाग्रस्त नेपाल में निषेधाज्ञा बढ़ायी गयी
नेपाल सेना ने बृहस्पतिवार को काठमांडू घाटी के तीन जिलों में निषेधाज्ञा बढ़ा दी है तथा कुछ निश्चित समयावधि के लिए लोगों की आवाजाही की अनुमति दे दी है। इससे हिंसक प्रदर्शनों के बाद इस हिमालयी राष्ट्र में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। सेना सड़कों पर पहरा दे रही है, लेकिन देश के बाकी हिस्सों में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।
न्यूज एजेंसी ANI को एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने अब तक नेपाल की जेलों से भागे 35 कैदियों को पकड़ा है। इनमें से 22 कैदी उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा पर, 10 बिहार में और 3 बंगाल में पकड़े गए। यह संख्या अभी भी बढ़ रही है।
Nepal Protest LIVE: 24 घंटे बाद खुला काठमांडू एयरपोर्ट, एअर इंडिया-इंडिगो फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाएंगे स्पेशल फ्लाइट्स
नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़की आग के बाद हालात बेकाबू हो गए। हालात बिगड़ने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सहित उनके मंत्रिपरिषद के कई सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद सेना ने कमान संभाल ली है। काठमांडू सहित कई शहरों में सेना के जवान तैनात हैं। इस बीच काठमांडू का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट 24 घंटे से ज़्यादा समय तक बंद रहने के बाद बुधवार को व्यावसायिक परिचालन के लिए फिर से खुल गया है। इसके बाद एअर इंडिया और इंडिगो फंसे हुए यात्रियों को वापस लाने के लिए अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर रही हैं।
Nepal Protest LIVE: नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद को प्राथमिकता: डीजीपी
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने बुधवार को कहा कि पिछले तीन दिनों में नेपाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के संकेत मिले हैं लेकिन सीमा पर कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। डीजीपी ने कहा कि पुलिस नेपाली एजेंसियों के संपर्क में है और प्राथमिकता भारतीय नागरिकों की सहायता करना और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकना है।
Nepal Protest LIVE: नेपाल की सीमा से लगे जिलों में अलर्ट
बिहार सरकार ने पड़ोसी देश नेपाल में जारी उथल-पुथल के मद्देनजर सीमा से लगे जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए। अमृत ने बिहार में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की कड़ी निगरानी का आदेश भी दिया है।
Nepal Protest LIVE: भारत-नेपाल बॉर्डर के पास सुरक्षा बढ़ाई गई
नेपाल में जारी अशांति के बीच उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के सोनौली में भारत-नेपाल सीमा के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Nepal Protest LIVE: Gen Z प्रदर्शनकारियों ने दिया सुशीला कार्की के नाम का प्रस्ताव
नेपाल के Gen Z प्रदर्शनकारियों ने बातचीत के लिए पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अपना अंतरिम नेता प्रस्तावित किया है। यह फैसला लगभग चार घंटे तक चली एक वर्चुअल बैठक के बाद लिया गया।
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार के अधिकारियों को पड़ोसी देश के साथ बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है। धामी ने जिला प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा बलों को सीमा चौकियों पर सघन जांच के जरिये असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।
सोनौली बॉर्डर पर फंसे ट्रक ड्राइवर कन्हैया लाल यादव ने कहा, "मैं पिछले 5 दिनों से यहां फंसा हुआ हूं। हमें जानकारी मिली है कि नेपाल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। सीमा पर भारी जाम है। हमें अभी भी यकीन नहीं है कि बॉर्डर कब खुलेगा।"
Nepal Protest LIVE: जल्द से जल्द खोला जाए बॉर्डर
सोनौली बॉर्डर पर फंसे ट्रक मालिक मनमोहन यादव ने कहा, "मेरे दो ट्रक यहां फंसे हैं। ट्रक पर लदा माल नेपाल भेजा जाता है। प्रत्येक ट्रक पर लगभग 26 टन और 27 टन आलू लदे हैं। अगले दो दिनों में सारे आलू खराब हो जाएंगे। हमें 3 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। यहां कई ट्रक ड्राइवर फंसे हुए हैं... हम चाहते हैं कि बॉर्डर जल्द से जल्द फिर से खुले।"
नेपाल में सोमवार से जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर टिप्पणी करेत हुए चीन ने अपील की है कि घरेलू मुद्दों को उचित तरीके से संभाला जाए और सामाजिक व्यवस्था एवं स्थिरता बहाल की जाए। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, ‘‘चीन और नेपाल पारंपरिक रूप से मित्रवत पड़ोसी हैं। हमें उम्मीद है कि नेपाल के सभी वर्ग घरेलू मुद्दों को उचित ढंग से संभालेंगे, सामाजिक व्यवस्था और क्षेत्रीय स्थिरता को यथाशीघ्र बहाल करेंगे।" इससे पहले भारत ने भी नेपाल में शांति बहाल करने का आग्रह किया था।
Nepal Protest LIVE: नेपाल में फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द वापस लाया जाए- मल्लिकार्जुन खड़गे
नेपाल के हालात पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "कल हमने विदेश सचिव से नेपाल के बारे में बात की। हम चाहते हैं कि नेपाल में फंसे हमारे नागरिकों को वहां से वापस लाया जाए। यह विदेश मंत्रालय और सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने उन्हें वापस लाने का वादा किया है क्योंकि अब कोई और रास्ता नहीं है... हमारे लोगों को जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाना चाहिए, यही हम कह रहे हैं।"
नेपाल में Gen Z के विरोध प्रदर्शनों के बारे में पूछे जाने पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लोगों में असंतोष है... मैंने कहा था कि अगर नेपाल भारत का हिस्सा होता, तो आज वह समृद्ध होता। इसी तरह, अगर पाकिस्तान भारत का हिस्सा होता, तो आज वह भी समृद्ध होता। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह कांग्रेस की भूल है, जिसकी वजह से हमें इन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।"
Nepal Protest LIVE: काठमांडू हवाई अड्डा आज फिर से खुलेगा
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा है कि काठमांडू हवाई अड्डा आज फिर से खुलेगा। प्राधिकरण ने कहा, “हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान संबंधी जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन कंपनियों से संपर्क करें और यात्रा के दौरान आधिकारिक एयरलाइन टिकट और पहचान पत्र साथ लाएं।”
Nepal Protest LIVE: संसद भवन में लगा दी थी आग
काठमांडू में 8 सितंबर को विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था। भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा था।
Nepal Protest LIVE: सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से बात करूँगा- सीवी आनंद बोस
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने नेपाल की स्थिति पर कहा"मैं निश्चित रूप से सीमा पर अपने सुरक्षा बलों के साथ स्थिति का आकलन करूँगा और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी बात करूँगा।"
एसएसबी ने पांच नेपाली कैदियों को पकड़ा
एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया किसशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल की एक जेल से भागे पांच कैदियों को भारत में घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। सिद्धार्थनगर इलाके में भारत-नेपाल सीमा पर ये गिरफ्तारियां की गईं और बाद में कैदियों को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया।
