Nepal Protest News in Hindi LIVE Updates: Nepal Protest News in Hindi LIVE Updates: नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़की आग महज दो दिनों में अराजकता में बदल गई। राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने संसद, राष्ट्रपति भवन और ‘सिंह दरबार’ जैसी ऐतिहासिक इमारतों को आग के हवाले कर दिया। पूर्व प्रधानमंत्रियों और मंत्रियों के घरों पर हमले हुए, बैंकों और होटलों में लूटपाट मच गई और जेलों से हजारों कैदी फरार हो गए। सेना की कार्रवाई में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हैं।
हालात बिगड़ने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली सहित उनके मंत्रिपरिषद के कई सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद सेना ने कमान संभाल ली है और काठमांडू सहित कई शहरों में सेना के जवान तैनात हैं।
यह भी पढ़ें- विदेश में रहने वाले नेपालियों पर निर्भर है नेपाल!
नेपाल के हालात पर भारत की भी नजर है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए नेपाल की अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के आपातकालीन नंबर साझा किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि नेपाल की स्थिरता और शांति भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
काठमांडू एयरपोर्ट बंद होने से भारत आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द हैं और बिहार-यूपी सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Nepal Protest LIVE: Gen Z प्रदर्शनकारियों ने दिया सुशीला कार्की के नाम का प्रस्ताव
नेपाल के Gen Z प्रदर्शनकारियों ने बातचीत के लिए पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अपना अंतरिम नेता प्रस्तावित किया है। यह फैसला लगभग चार घंटे तक चली एक वर्चुअल बैठक के बाद लिया गया।
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार के अधिकारियों को पड़ोसी देश के साथ बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है। धामी ने जिला प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा बलों को सीमा चौकियों पर सघन जांच के जरिये असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।
सोनौली बॉर्डर पर फंसे ट्रक ड्राइवर कन्हैया लाल यादव ने कहा, "मैं पिछले 5 दिनों से यहां फंसा हुआ हूं। हमें जानकारी मिली है कि नेपाल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। सीमा पर भारी जाम है। हमें अभी भी यकीन नहीं है कि बॉर्डर कब खुलेगा।"
Nepal Protest LIVE: जल्द से जल्द खोला जाए बॉर्डर
सोनौली बॉर्डर पर फंसे ट्रक मालिक मनमोहन यादव ने कहा, "मेरे दो ट्रक यहां फंसे हैं। ट्रक पर लदा माल नेपाल भेजा जाता है। प्रत्येक ट्रक पर लगभग 26 टन और 27 टन आलू लदे हैं। अगले दो दिनों में सारे आलू खराब हो जाएंगे। हमें 3 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। यहां कई ट्रक ड्राइवर फंसे हुए हैं... हम चाहते हैं कि बॉर्डर जल्द से जल्द फिर से खुले।"
नेपाल में सोमवार से जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर टिप्पणी करेत हुए चीन ने अपील की है कि घरेलू मुद्दों को उचित तरीके से संभाला जाए और सामाजिक व्यवस्था एवं स्थिरता बहाल की जाए। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, ‘‘चीन और नेपाल पारंपरिक रूप से मित्रवत पड़ोसी हैं। हमें उम्मीद है कि नेपाल के सभी वर्ग घरेलू मुद्दों को उचित ढंग से संभालेंगे, सामाजिक व्यवस्था और क्षेत्रीय स्थिरता को यथाशीघ्र बहाल करेंगे।" इससे पहले भारत ने भी नेपाल में शांति बहाल करने का आग्रह किया था।
Nepal Protest LIVE: नेपाल में फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द वापस लाया जाए- मल्लिकार्जुन खड़गे
नेपाल के हालात पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "कल हमने विदेश सचिव से नेपाल के बारे में बात की। हम चाहते हैं कि नेपाल में फंसे हमारे नागरिकों को वहां से वापस लाया जाए। यह विदेश मंत्रालय और सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने उन्हें वापस लाने का वादा किया है क्योंकि अब कोई और रास्ता नहीं है... हमारे लोगों को जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाना चाहिए, यही हम कह रहे हैं।"
नेपाल में Gen Z के विरोध प्रदर्शनों के बारे में पूछे जाने पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लोगों में असंतोष है... मैंने कहा था कि अगर नेपाल भारत का हिस्सा होता, तो आज वह समृद्ध होता। इसी तरह, अगर पाकिस्तान भारत का हिस्सा होता, तो आज वह भी समृद्ध होता। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह कांग्रेस की भूल है, जिसकी वजह से हमें इन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।"
Nepal Protest LIVE: काठमांडू हवाई अड्डा आज फिर से खुलेगा
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा है कि काठमांडू हवाई अड्डा आज फिर से खुलेगा। प्राधिकरण ने कहा, “हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान संबंधी जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन कंपनियों से संपर्क करें और यात्रा के दौरान आधिकारिक एयरलाइन टिकट और पहचान पत्र साथ लाएं।”
Nepal Protest LIVE: संसद भवन में लगा दी थी आग
काठमांडू में 8 सितंबर को विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था। भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा था।
Nepal Protest LIVE: सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से बात करूँगा- सीवी आनंद बोस
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने नेपाल की स्थिति पर कहा"मैं निश्चित रूप से सीमा पर अपने सुरक्षा बलों के साथ स्थिति का आकलन करूँगा और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी बात करूँगा।"
एसएसबी ने पांच नेपाली कैदियों को पकड़ा
एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया किसशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल की एक जेल से भागे पांच कैदियों को भारत में घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। सिद्धार्थनगर इलाके में भारत-नेपाल सीमा पर ये गिरफ्तारियां की गईं और बाद में कैदियों को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया।
नेपाल में हिंसा: राजस्थान पुलिस ने विशेष प्रकोष्ठ बनाया
पड़ोसी देश नेपाल में जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनजर राजस्थान पुलिस ने एक विशेष प्रकोष्ठ बनाया है। नेपाल में फंसे राज्य के लोग और उनके परिजन इससे संपर्क कर सकते हैं। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि नेपाल में फंसे लोगों की मदद के लिए पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के निर्देशानुसार मुख्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक कानून-व्यवस्था कार्यालय में विशेष प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सोकरिया को प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है और इसमें पुलिस अधिकारी चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे। जरूरत पड़ने पर इस प्रकोष्ठ के हेल्पलाइन नंबर या व्हॉट्सऐप नंबर से मदद ली जा सकती है।
Nepal Protest LIVE: इसमें कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश हो सकती है- श्री श्री रविशंकर
नेपाल की स्थिति पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा, "उनके अनुयायी वहां (नेपाल में) बड़ी संख्या में हैं। मैं उनके संपर्क में हूं। युवाओं में निराशा बढ़ती जा रही है लेकिन जब भी कोई आंदोलन होता है, असामाजिक तत्व घुस आते हैं। ऐसा लगता है कि इसमें कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश भी हो सकती है।"
नेपाली नागरिकों के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध
भारतीय पुलिस ने नेपाली नागरिकों के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। गौरीफंटा सीमा पर तैनात भारतीय सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने नेपालियों को भारत में प्रवेश करने से रोक दिया है। हालाँकि, भारतीय नागरिकों और राशन कार्ड धारकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। नेपाल लौटने वाले नेपालियों को कड़ी जाँच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
नेपाल सेना ने बुधवार को कहा कि देश में निषेधाज्ञा लागू है और यह शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगी। निषेधाज्ञा के बाद बुधवार शाम छह बजे से लेकर गुरुवार सुबह 6 बजे तक पूरे नेपाल में कर्फ्यू रहेगा। नेपाली मीडिया काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सेना ने यह निर्णय सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरे का हवाला देकर उठाया है।
नेपाल में उपद्रवियों को सेना की सख्त चेतावनी
नेपाल में जारी तोड़फोड़ और हिंसा के बीच सेना ने चेतावनी दी है कि मौके का फायदा उठाकर आम लोगों और सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोनौली सीमा से भारतीयों को लाया जा रहा है वापस
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के सोनौली में भारत-नेपाल सीमा पर फंसे भारतीय नागरिकों को एसएसबी की मदद से भारत वापस लाया जा रहा है। नेपाली नागरिकों को मेडिकल इमरजेंसी या अन्य किसी भी आपात स्थिति में पूरी जांच के बाद भारत में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए लखनऊ में सेल स्थापित
नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यह कक्ष अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) के अधीन कार्य करेगा। नागरिकों की सुविधा के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर और एक व्हाट्सएप नंबर 24 घंटे, सातों दिन सक्रिय रहेंगे, जिन पर सीधे संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।
नेपाल से लगे यूपी की सीमाओं पर हाई अलर्ट
पड़ोसी देश नेपाल में तनावपूर्ण स्थिति के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस को 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं।
नेपाल में लूटपाट और तोड़फोड़ में 26 लोग गिरफ्तार
नेपाली सेना ने राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में लूटपाट और तोड़फोड़ में शामिल 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, न्यू बनेशवर में बैंक लूटने के आरोप में पांच लोगों को और बौद्ध इलाके में हिंसक घटनाओं में शामिल 21 अन्य को हिरासत में लिया गया।
नेपाल में देर रात तक सड़कों पर जमे रहे प्रदर्शनकारी
नेपाल में देर रात तक हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर जमे रहे। सभी सड़कों पर जाम लगाने के साथ ही सरकारी सुविधाओं पर धावा बोला। सेना के हेलीकॉप्टरों ने कुछ मंत्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
नेपाल से आने वाली सभी फ्लाइटें कैंसिल
नेपाल से भारत के लिए आने वाली फ़्लाइटें कैंसिल कर दी गई हैं। रोज संचालित होने वाली 250 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिनमें एयर इंडिया, इंडिगो, दुबई, एयर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस जैसी एयरलाइंस शामिल हैं।