नेपाल के धादिंग जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक काठमांडू से बेनी जा रही एक यात्री बस धादिंग जिले में त्रिशूली नदी में गिर गई है। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और 19 घायल हो गए हैं। धादिंग पुलिस प्रमुख एसपी गौतम मिश्रा ने कहा है कि तलाशी अभियान जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक गजुरी झरने के पास से बस सड़क से उतरकर त्रिशूली नदी में जा गिरी है। गजुरी ग्रामीण नगर पालिका की उपाध्यक्ष शर्मिला बिसुरल ने कहा, “बस का आधा हिस्सा पानी में डूबा हुआ है, कई लोगों को निकाला जा चुका है, आसपास के लोग भी मदद के लिए सामने आए हैं।”
बस में कितने यात्री मौजूद थे इसे लेकर पुलिस के पास अभी किसी तरह की पुष्टि नहीं है। पुलिस के मुताबिक 25 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन 13 लोगों को आगे के इलाज के लिए काठमांडू भेजा गया है।
पुलिस का क्या कहना है?
पुलिस ने जानकारी दी है कि बस धाडिंग जिले में बुधवार सुबह त्रिशूली नदी में जा गिरी। बस की गति तेज थी और ड्राइवर बस पर कंट्रोल नहीं कर पाया। जिला पुलिस कार्यालय धाडिंग के अधीक्षक गौतम मिश्रा ने बताया कि घटना स्थल से अब तक आठ यात्रियों के शव बरामद किये गये हैं।
मिश्रा ने कहा, “गंभीर रूप से घायल 13 लोगों को आगे के इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया है, जबकि अन्य घायल यात्रियों का गजुरी अस्पताल में इलाज चल रहा है।” क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय गजुरी के वरिष्ठ पुलिस कांस्टेबल सुरबीर बुमी ने बताया कि बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। मिश्रा ने कहा कि पुलिस को अभी तक बस में यात्रियों की कुल संख्या का पता नहीं चल पाया है और घटना के संबंध में विवरण आना बाकी है।जनसांख्यिकी और स्वास्थ्य सर्वेक्षण – 2022 से पता चला है कि नेपाल में प्रति एक लाख आबादी पर सड़क दुर्घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो जाती है। कुछ दिन पहले इस ही रूट पर एक बस हादसा हुआ था।