पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक दिन की यात्रा पर तुर्की रवाना हो गए। वहां पर वे तुर्की के शीर्ष नेतृत्व से यमन संकट के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
अपनी इस यात्रा के दौरान शरीफ तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु और राष्ट्रपति रिसेप तय्यिप एर्डोगन से अंकारा में मिलेंगे।
जाने से पहले दिए बयान में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान संकट के शांतिपूर्ण समाधान में विश्वास रखता है और मुस्लिम राष्ट्रों के बीच एकता की उम्मीद करता है।
शरीफ के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सईद तारिक फातेमी और विदेश सचिव एजाज चौधरी भी तुर्की गए हैं।
दोनों देशों के नेता यमन संकट में दोनों की भूमिका के बारे में बात करेंगे। फिलहाल सउच्च्दी अरब ने यमन में हवाई हमले शुरू कर दिए हैं जहां पर हौती विद्रोहियों ने देश पर कब्जा कर लिया है।
यमन संकट के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व में काम कर रहे 10 देशों के गठबंधन को सैन्य सहायता उपलब्ध कराने का पाकिस्तान पर दबाव है।
इस गठबंधन में शामिल होने के मुद्दे पर चर्चा के लिए कल पाकिस्तान ने सोमवार को संसद का संयुक्त सत्र भी बुलाया है।
पाकिस्तान अभी इस पर निर्णय लेने पर असमंजस में है क्योंकि ईरान शिया हौती विद्रोहियों को समर्थन प्रदान कर रहा है।