Trump vs Modi vs XI Jinping: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर अमेरिका के ही एक विशेषज्ञ इयान ब्रेमर ने कहा है कि ट्रंप के मुकाबले उनके भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ज्यादा बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अमेरिका शक्तिशाली देश है लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के लिए यह बात नहीं कही जा सकती है।

दरअसल, इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी एक्सपर्ट ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप सबसे शक्तिशाली नेता नहीं है। शी जिनपिंग ज्यादा शक्तिशाली हैं क्योंकि शी जिनपिंग के यहां मध्यावधि चुनाव नहीं होते है। इतना ही नहीं, स्वतंत्र न्यायपालिका भी नहीं है। ट्रंप तीन साल बाद सत्ता में नहीं रहेंगे। शी जिनपिंग रहेंगे। कई मामलों में ट्रंप के मुकाबले शी जिनपिंग और पीएम मोदी बेहतर हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने युद्ध खत्म करने के लिए पुतिन से क्या कहा?

पीएम मोदी को क्यों बताया बेहतर?

पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहतर बताते हुए इयान ब्रेमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का लंबा कार्यकाल उन्हें ट्रंप या कई अन्य यूरोपीय नेताओं के विपरीत, सुधारों को अधिक आक्रामक रूप से आगे बढ़ाने और उनके दीर्घकालिक लाभों को सुनिश्चित करने की अनुमति देता है।

दावोस में भारतीय मीडिया से बात करते हुए इयान ब्रेमर ने कहा कि लंबा कार्यकाल पीएम मोदी को कई यूरोपीय नेताओं की तुलना में अधिक प्रभावी ढंग से पलटवार करने की अनुमति मिलती है और हमने पिछले कुछ समय में यह देखा है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने कर लिया WHO से किनारा

पलट सकते हैं ट्रंप के फैसले

इयान ब्रेमर ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए संभावित दीर्घकालिक लाभों के बारे में संदेह व्यक्त किया और कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के 2029 में पद छोड़ने के बाद किसी भी अल्पकालिक लाभ की भरपाई हो सकती है। ब्रेमर ने बताया कि ट्रंप का उत्तराधिकारी उनके द्वारा किए गए कई कार्यों को उलट सकता है, ठीक वैसे ही जैसे ट्रंप ने अपने पूर्ववर्ती के साथ किया था।

उन्होंने आगे तर्क दिया कि यह पैटर्न अमेरिकी विदेश नीति की निरंतरता को लेकर अनिश्चितता में ले जाता है। ब्रेमर ने पाया कि अमेरिका में हर चार साल में नेतृत्व में होने वाले नियमित बदलाव से सरकारी उपायों में निरंतरता नहीं रहती, जिसके परिणाम आने में समय लगता है। ट्रंप सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन से किनारा करने का फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…