भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बन गए हैं दुनिया में 13वें सबसे प्रभावशाली व्यक्ति। जी हां, ब्लूमबर्ग ने दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों की सालाना रैंकिंग जारी की है, जिसमें मोदी 13वें स्थान पर काबिज हैं।

आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग ने इसमें 50 ऐसे प्रभावशाली व्यक्तियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने बाजार को प्रभावित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सूची में 13वां पायदान पा लिया है।

ब्लूमबर्ग ने पीएम मोदी के बारे में लिखा, उनकी पार्टी मई 2014 में चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी। इससे उनको निवेश के अनुकूल सुधार करने का मौका मिला।

भारत इस साल चीन के मुकाबले ज्यादा तेजी से ग्रोथ करेगा। वहीं इस लिस्ट में सबसे ज्यादा प्रभावशाली व्यक्ति यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरपर्सन जेनेट एलेन हैं जिन्हें पहला स्थान मिला है।

वहीं, अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस सूची में छठा स्थान और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दूसरा स्थान मिला है। इसके अलावा एप्पल के सीईओ टिम कुक तीसरे स्थान पर और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल लिस्ट में 9वें पायदान पर हैं।

खास बात ये भी है कि पीएम मोदी के अलावा 50 प्रभावशाली व्यक्तियों की इस लिस्ट में एक और भारतीय 41 वर्षी रूचिर शर्मा भी शामिल हैं। हालांकि वे इस लिस्ट में अन्तिम पायदान पर हैं। रूचिर शर्मा एक इमजिंग मार्केटिंग पोर्टफोलियो मैनेजर हैं, जिन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की है।