उत्‍तर कोरिया जल्‍द ही एक और मध्‍यम दूरी की मिसाइल का परीक्षण कर सकता है। योनहैप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक Musudan मिसाइल के परीक्षण के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उत्‍तर कोरिया किसी भी वक्‍त इसे लॉन्‍च कर सकता है। जानकारी के मुताबिक, Musudan उन्‍हीं दो मिसाइलों में एक है, जिन्‍हें उत्‍तर कोरिया ने उत्‍तर-पूर्वी सीमा पर तैनात कर रखा है। इस महीने की शुरुआत में उत्‍तर कोरिया ने इनमें से एक का परीक्षण कर लिया था।

Musudan मिसाइल की रेंज 3,500 किलोमीटर है। उत्‍तर कोरिया की ओर से की जा रही नए परीक्षण की तैयारियों के बारे में दक्षिण कोरिया और अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों का कहना है उन्‍हें इसके बारे में अभी तक कोई इनपुट नहीं मिला है। हालांकि, उन्‍होंने 15 अप्रैल को उत्‍तर कोरिया की ओर से किए गए परीक्षण की पुष्टि जरूर की है, लेकिन वे यह जानने में अभी तक नाकाम रहे हैं कि जिस मिसाइल का परीक्षण किया गया था, वह Musudan ही थी।

उत्तर कोरिया ने कुछ दिनों पहले ही पनडुब्बी से संचालित मिसाइल का परीक्षण किया था। तानाशाह नेता किम जोंग उन ने इसे सफल बताते हुए कहा था कि उनका देश जब चाहे दक्षिण कोरिया और अमेरिका पर प्रहार कर सकता है।

Read Also: हॉलीवुड फिल्‍म देखने पर गोली मार देता है तानाशाह किम जोंग उन, जानिए कई और राज