म्यामां की नेता आंग सान सू ची ने नयी सरकार में दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालने की योजना अब छोड़ दी है, लेकिन नए राष्ट्रपति के प्रवक्ता के तौर पर काम करेंगी। सैन्य शासन के समय अमल में आए संविधान के तहत सू ची राष्ट्रपति नहीं बन सकती हैं क्योंकि उनके रिश्तेदार विदेशी नागरिक हैं। नयी सरकार में सू ची की भूमिका बड़ी रहने वाली है। चुनाव में अपनी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की भारी जीत के बाद ची ने कहा था कि वह राष्ट्रपति के ‘ऊपर’ रहकर शासन करेंगी। एनएलडी के सांसद इस बात पर जोर दे रहे हैं कि नोबेल पुरस्कार विजेता सू ची ‘स्टेट काउंसिलर’ की भूमिका संभालें। एनएलडी के प्रवक्ता विन तेन ने सोमवार (4 अप्रैल) को कहा, ‘‘आंग सान सू ची राष्ट्रपति की प्रवक्ता होंगी।’’